सिवान : सिवान (Siwan) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. सिवान के सदर अस्पताल(Siwan Sadar Hospital) में एक मजदूर की पत्नी ने एक साथ पांच स्वस्थ बच्चों (Birth Of 5 Children) को जन्म दिया है. जन्म लेने वाले बच्चों में 3 लड़की और 2 लड़के शामिल हैं. डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
परिजनों ने बताया कि सिवान सदर अस्पताल में गुरुवार को इसमाइल तकिया निवासी मो. झुना की पत्नी फूलजहां खातून ने पांच बच्चों को जन्म दिया. फूलजहां ने शादी के बाद एक लड़की को जन्म दिया था, लेकिन उसके बाद वो मां नहीं बन पा रही थी. महिला का इलाज पटना में चल रहा था. अप्रैल में महिला दोबारा गर्भवती हुई. अलट्रासाउंड में पांच बच्चों के होने का पता चला.
महिला ने दिया एक साथ पांच बच्चों को जन्म "बच्चा नहीं होने पर महिला पटना में अपना इलाज करवा रही थी. अप्रैल में महिला दोबारा गर्भवती हुई. अलट्रासाउंड में 5 बच्चों के होने का पता चला. मैंने पहली बार इस तरह का केस देखा है."-रीता सिन्हा, चिकित्सक
फूलजहां की डिलीवरी जनवरी में होने थी. लेकिन समय से पहले ही गुरुवार को उसे लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल और यहां के डॉक्टरों के लिए भी इस तरह का यह पहला मामला था. नॉर्मल डिलीवरी में जच्चा और बच्चों की जान को खतरा हो सकता था, इसलिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला किया. सदर अस्पताल की डॉक्टर रीता सिंहा ने महिला का सफल ऑपरेशन किया. एक साथ पांच बच्चों का जन्म अब से पहले कभी अस्पताल में नहीं हुआ था.
"इलाज चल रहा था. फिर पता चला कि पांच बच्चे हैं. 3 बेटी और 2 बेटा हुआ है. हमलोग बहुत खुश हैं."- परिजन
फूलजहां खातून का पति पहले विदेश में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर लौट आया और यहीं पर मजदूरी का काम करता है. सभी बच्चों को आईसीयू वार्ड में रखा गया है. फिलहाल डॉक्टर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ेंःसम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, नवजात के लिए ढाई किलोमीटर पीछे लौटी ट्रेन