जयपुर. राजधानी के मुहाना इलाके में मंगलवार शाम एक 35 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दो अज्ञात व्यक्तियों ने खेत में महिला के साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद परिजन पीड़िता को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया. जहां पर पीड़िता का इलाज जारी (woman admitted to hospital after gangrape) है. पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि अपने तीन बच्चों के साथ रहने वाली 35 वर्षीय पीड़िता के घर में रखी टंकी में मंगलवार शाम पानी खत्म हो गया. जिसके चलते पीड़िता घर के पास एक खाली खेत में शौच के लिए गई. इसी दौरान वहां दो अज्ञात व्यक्ति आए और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे. जब पीड़िता ने आरोपियों का विरोध किया तो एक आरोपी ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर डरा धमका कर उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया.
पढ़ें:ग्वालियर की महिला से धौलपुर में गैंगरेप, दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगाया आरोप