दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाणे के दूरदराज के गांव से अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को जन्म दिया - Tribal woman gives birth in bag Thane

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक गांव से डोली में अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को जन्म दिया. यह घटना मुख्यमंत्री के जिले के धिगाशी गांव के धर्मचपड़ा की है.

People take the woman to the hospital by making her a dolly
महिला को डोली बनाकर अस्पताल ले जाते लोग

By

Published : Sep 3, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 6:22 AM IST

ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक दूरदराज के गांव से 'डोली' में अस्पताल ले जाने के दौरान 26 वर्षीय महिला ने रास्ते में मृत बच्चे को जन्म दिया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. इस गांव में करीब 25 परिवार रहते हैं और गांव का सड़क मार्ग से संपर्क बेहतर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को भिवंडी तालुका के धिगाशी गांव के धर्मचपड़ा में हुई. यह घटना मुख्यमंत्री के जिले से सामने आई है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा, 'सड़क मार्ग से बेहतर संपर्क नहीं होने के कारण दर्शना कारले को एक डोली में चिकित्सा केंद्र ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसने मृत बच्चे को जन्म दिया और महिला के साथ आ रहे लोग उसे वापस गांव ले गए. उसके दो लड़के और एक लड़की है, और यह उसकी चौथी संतान होती.' गणेशपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ माधव कावले ने कहा कि घटना के बारे में पता चलने पर उन्होंने गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि महिला की हालत अब स्थिर है और उसका इलाज किया जा रहा है.

डॉ कावले ने कहा, 'महिला 24 अगस्त को नियमित जांच के लिए पीएचसी आई थी और उसे भर्ती होने की सलाह दी गई क्योंकि उसके प्रसव की तारीख नजदीक थी. हालांकि, उसने और उसके परिजनों ने कपड़े लेने के लिए वापस जाने की बात कही और फिर वे वापस नहीं आए. पीएचसी की एक नर्स ने 26 अगस्त को महिला से मुलाकात की थी.' उन्होंने कहा कि महिला के पति ने नर्स से एक या दो दिन में अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें - वेल्लोर में गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक छह किलोमीटर 'डोली' से ले जाया गया

Last Updated : Sep 4, 2022, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details