दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आइजोल होटल के लिफ्ट शाफ्ट में मृत मिली महिला - Aizawl news

आइजोल शहर से लापता महिला की लाश उसके गायब होने की सूचना के छह दिन बाद एक होटल में मिली है. मिजोरम पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर की रहने वाली महिला खराब लिफ्ट के दरवाजे से होटल के लिफ्ट शाफ्ट में गिर गई. हालांकि उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या हुई है.

आइजोल से लापता महिला की मौत
आइजोल से लापता महिला की मौत

By

Published : Apr 20, 2022, 2:35 PM IST

आइजोल:आइजोल शहर से लापता महिला की लाश उसके गायब होने की सूचना के छह दिन बाद एक होटल में मिली है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मिजोरम पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई शहर की रहने वाली महिला खराब लिफ्ट के दरवाजे से होटल के लिफ्ट शाफ्ट में गिर गई. हालांकि उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस उप महानिरीक्षक (मुख्यालय) लालबियाकथांगा खियांगते ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महिला 14 अप्रैल को शहर के जरकावत इलाके के लुशाई हिल्स रेजीडेंसी होटल से लापता हो गई थी.

उन्होंने कहा कि वह 13 अप्रैल को अपने प्रेमी के साथ एक प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए आइजोल पहुंचीं और वे होटल में ठहरे हुए थे. अधिकारी ने कहा कि उसके प्रेमी द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरू की गई और मंगलवार शाम को लिफ्ट शाफ्ट के नीचे महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह संदेह है कि महिला होटल की लॉबी में लिफ्ट के खराब दरवाजे से शाफ्ट में गिर गई होगी. उन्होंने कहा कि जब लिफ्ट उस मंजिल पर नहीं थी तो दरवाजा बंद होना चाहिए था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेमी जोडे़ (couple) ने 13 अप्रैल की रात को अपने होटल के कमरे में शराब पी थी. रात करीब 10 बजे प्रेमी के सोने के बाद उसने और शराब पी ली. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद माना जा रहा है कि महिला कभी होटल नहीं छोड़ी. पुलिस ने 38 वर्षीय प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. हालांकि महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी महिला पिछले सात साल से एक पुरुष के साथ रिश्ते में थी और दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने उसे कई बार शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन उसके परिवार ने मना कर दिया था.

यह भी पढ़ें-पति की हैवानियत से पत्नी हुई परेशान, पहुंची पुलिस के पास

पीटीआई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details