कलबुर्गी/बेंगलुरू :कलबुर्गी के सेदाम से बीजेपी विधायक राजकुमार पाटिल तेलकुरा पर एक महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. महिला ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनका पिछले 14 साल से यौन उत्पीड़न (sexual harassment complaint) किया जा रहा है. उसने यह भी कहा कि उनका एक बच्चा भी है, महिला अब गुजारा भत्ता मांग रही है.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. सरकार किसी भी तरह की जांच कर सकती है. मैंने कभी किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया है. इस तरह का काम नहीं करता जो मेरी पार्टी को शर्मिंदा करे. विधायक ने महिला के खिलाफ 2 करोड़ की मांग को लेकर ब्लैकमेल करने के आरोप में विधानसौधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. विधायक की शिकायत के तुरंत बाद विधान सौधा पुलिस महिला के घर गई और उसे हिरासत में ले लिया.
अब महिला का आरोप है कि कल सुबह विधान सौधा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर रात नौ बजे तक बंद रखा. पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया. उसने अपने वकील जगदीश को वीडियो कॉल की और थाने में हुई घटना की जानकारी दी. इस तरह अधिवक्ता जगदीश महिला के साथ फेसबुक लाइव आए और लोगों के सामने इस मामले को साझा किया.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया
पीड़ित महिला ने कहा कि पुलिस ने मुझे पत्र लिखने के लिए कहा कि मैं विधायक को ब्लैकमेल कर रही हूं जैसा कि कांग्रेस ने मुझे करने के लिए कहा था. पुलिस ने कहा यदि आप ऐसा लिखती हैं तो यह मुख्यमंत्री के लिए मददगार होगा. मैं सिर्फ न्याय मांग रही हूं लेकिन जब मैं कल सुबह बिस्तर पर थी तब पुलिस (8 सदस्यों की टीम) अचानक मेरे घर पहुंची. मेरे घर के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस से पूछा कि आप उसे क्यों ले जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने उसे मारने का प्रयास किया.