चंडीगढ़ : पंजाब में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम महिला ने इस संबंध में एक याचिका दायर की है. महिला ने अपने पति के खिलाफ वाट्सएप के माध्यम से उसे तलाक दिए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. अब यह मामला कोर्ट पहुंच गया है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार और पंजाब डीजीपी से लिखित जवाब मांगा है.
पीड़िता ने याचिका में कहा कि वह 39 साल की है और मालेरकोटला की रहने वाली है. उसके पति ने 20 जून, 2020 को वाट्सएप के माध्यम से उसे फोन पर तीन तलाक के संदेश भेजा. कुछ ही समय बाद, उसके पति ने दोबारा शादी कर ली, और उसने उसे एक तस्वीर और एक विवाह प्रमाणपत्र भेजा.