दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Triple Talaq Case: '..आज से मैं आजाद'.. शौहर ने फोन पर बीवी को कहा -'तलाक.. तलाक.. तलाक' - पटना में मोबाइल से तीन तलाक देने की शिकायत

राजधानी पटना के फ़ुलवारीशरीफ थाने में एक महिला ने अपने पति द्वारा तलाक दिए जाने का मामला दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि बीते दिनों फोन पर ही उसके शौहर ने तीन बार तलाक कह कर डिवोर्स दे दिया. अब वो छोट- छोटे बच्चे को लेकर कहां जाए, उसे इंसाफ चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 2:21 PM IST

शौहर ने दिया तीन तलाक, शिकायत लेकर पहुंची थाने

पटनाः बिहार के पटना जिला के फुलवारीशरीफ में पति द्वारा निकाह के 24 साल बाद मोबाइल परतीन तलाक देने का मामला सामने आया है. महिला ने फुलवारीशरीफ थाने में अपने पति के खिलाफ मोबाइल से तीन तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति उसे प्रताड़ित करते थे, उसके साथ मारपीट करते थे. अब नौबत तलाक तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंःबीवी ने शौहर की दूसरी शादी का किया विरोध तो फोन पर बोल दिया- 'तलाक.. तलाक.. तलाक'

शादी के 24 साल बाद पत्नी को फोन पर तीन तलाक :घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना फुलवारीशरीफ की रहने वाली महिला की शादी 24 वर्ष पूर्व आरा कोईलवर के रहने वाले फिरोज आलम से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. उससे महिला को दो बेटा और एक बेटी भी हुई. कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक था. लेकिन, शादी के कुछ ही दिन बाद पति द्वारा मारपीट किया जाने लगा. जिसको लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. महिला ने बताया कि उसके पति ने हाल ही में दूसरी शादी कर ली और उसे तलाक दे दिया.

फ़ुलवारीशरीफ थाने में महिला ने दिया आवेदन

"मेरे पति मुझे मारते पीटते थे. उसने मेरे अलावे दो और शादी भी की है. एक तो उसने पहले ही तलाक दे दिया है. उसके बाद मुझसे शादी हुई. मेरे बाद हाल ही में एक और शादी की है. जब हमने बच्चे की परवरिश के लिए खर्चा मांगा तो उसने मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया और कहा कि हम आजाद हो गए. अब उसके खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है"-पीड़ित महिला

शादी की तस्वीर

"एक महिला ने पति द्वारा मोबाइल से तलाक देने को लेकर आवेदन दिया है. इसकी जांच की जा रही है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी"- सफीर आलम, थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ

Last Updated : Mar 16, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details