दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: महिला आयोग के निर्देश पर बिजनेसमैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज - व्यवसायी खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला ने कारोबारी के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आरोपी पीड़िता से मिला था.

Sexual harassment of a woman in airport; FIR against businessman
कर्नाटक के बेंगलुरु में महिला आयोग एक निर्देश पर व्यवसायी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

By

Published : May 22, 2023, 9:34 AM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के डीजे हल्ली पुलिस थाने में महिला आयोग के निर्देश पर एक कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने अपनी शिकायत में कारोबारी पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता से आरोपी की मुलाकात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई थी.

डीजे हल्ली के केबी सांड्रा अंबेडकर लेआउट की 33 वर्षीय महिला ने घटना को लेकर राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. आयोग के निर्देश पर व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता 14 अगस्त की रात 12 बजे मुंबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आई. इसके बाद कैब बुक करने और घर जाने के लिए एयरपोर्ट के कैब जोन में पहुंची.

तभी वहां आरोपी उद्योगपति पहुंचा और उसने अपना परिचय दिया. फिर उसने कैब बुक की और पीड़िता चली गई. आरोपी ने पीड़िता का नंबर लेने के बाद अगली सुबह फोन किया और मिलने आने को कहा. पीड़िता ने बीमारी के चलते मिलने से मना कर दिया. जैसे-जैसे दिन बीतता गया, दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और फिर वे मोबाइल फोन पर बात करने लगे. इस तरह दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. पीड़िता ने आरोपी बिजनेसमैन को अपने परिवार और निजी जीवन की कठिनाइयों के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें- Heavy rain in Karnataka: चिक्कमगलुरु में चलती स्कूटी पर पेड़ गिरने से शख्स की मौत, दो छात्र नदी में डूबे

डीजे हल्ली थाना पुलिस कर रही जांच : आरोपी ने दोस्ती होने के बाद पीड़िता से मोबाइल कॉल और चैट की. बाद में उसने उसे वीडियो कॉल किया और ईक्यू गेम खेलना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे दिन बीतते गए आरोपी का व्यवहार बदलता गया, पीड़िता ने अपनी दोस्ती खत्म करने का फैसला किया. लेकिन आरोपी व्यवसायी ने पीड़िता पर अपने साथ संबंध रखने का दबाव बनाया. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वह उसका यौन उत्पीड़न करने लगा. डीजे हल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details