मंदसौर :आमतौर पर लोग ऑटो, कार यहां तक कि बाइक खरीदने के लिए भी लोन लेते हैं. लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि किसी ने हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए लोन की मांग की है. नहीं सुना होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में ऐसा हुआ है. ये मांग की है एक महिला किसान ने, जो कि अपने खेत का रास्ता खुलवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट थक गई है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई है.
राष्ट्रपति को लिखा पत्र
मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील की ये कहानी है. यहां के आगर गांव में रहने वाली महिला किसान बसंती बाई ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. इस पत्र में हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए लोन देने और उसे चलाने के लिए लाइसेंस की मांग की गई है. बसंती ने दबंगों से परेशान होकर ऐसी मांग की है. जानकारी के मुताबिक महिला के खेतों पर जाने का रास्ता दबंगों ने बंद कर दिया है. बसंती ने खेत का रास्ता खुलवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के कई बार चक्कर काटे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद अब आखिरी आस बसंती को राष्ट्रपति के पास ही दिख रही है.