आगरा :आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) कार्यालय में मंगलवार दोपहर एक महिला कर्मचारी और उसकी मां ने खूब हंगामा किया. युवती का आरोप है कि विकास प्राधिकरण कार्यालय में तैनात वित्त नियंत्रक ने उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने की कोशिश की. आरोप है कि वित्त नियंत्रक आए दिन युवती को कॉम्प्लीमेंट देते थे. फिर एक दिन गले लगाने की इच्छा जताई. हद तो तब हो गई, जब उन्होंने युवती से किस की डिमांड कर दी. युवती ने वित्त नियंत्रक के खिलाफ लोहा मंडी थाने में शिकायती पत्र दिया है.
बता दें कि, पांच साल पहले शास्त्रीपुरम निवासी एक युवती को एडीए (Agra Development Authority) में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी. युवती लंबे समय तक प्रधान कार्यालय में तैनात रही. करीब दो माह पहले ही उसका स्थानांतरण लेखा विभाग में हुआ है, जहां पर वित्त विभाग के बड़े अधिकारी के चैंबर के सामने ही महिला कर्मचारी का भी कार्यालय है.
मां ने सुनाई अधिकारी को खरी खोटी
मामला मंगलवार दोपहर करीब दो बजे का है. महिला कर्मचारी और उसकी मां गुस्से में वित्त विभाग के अधिकारी के चैंबर में पहुंचीं. इस दौरान मां-बेटी ने अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाई और चैंबर में हंगामा किया. महिला कर्मचारी की मां का आरोप है कि अधिकारी ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की थी. आज अकेला देखकर अधिकारी ने चेंबर में बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसे खींचने का प्रयास किया, जिससे उनकी बेटी डर गई. अधिकारी की इस हरकत का विरोध करके बेटी चैंबर से बाहर आई और उन्हें फोन करके अधिकारी की करतूत बताई, जिस पर वह यहां आई हुई हैं. महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था.