दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला ने पति को दिया तलाक, कोतवाली में प्रेमी से रचाई शादी - गोरखपुर का समाचार

गोरखपुर के बडहलगंज कोतवाली में एक अजीब मामला सामने आया. एक युवती ने सादे कागज पर समझौता लिख पति को तलाक देकर थाने में बने भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में प्रेमी से विवाह किया.

woman got married to her lover at police station in gorakhpur
यूपीः महिला ने पति को दिया तलाक, कोतवाली में रचाई प्रेमी से शादी

By

Published : May 15, 2021, 1:31 PM IST

Updated : May 15, 2021, 2:38 PM IST

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित कोतवाली में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. यहां एक महिला नें अपने पति को तलाक देकर कोतवाली परिसर में ही बने मंदिर में ही अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. महिला ने पहले सादे कागज पर सहमति लिख पति को तलाक दिया और फिर पुलिस वालों की उपस्थिति में अपने प्रेमी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गई. यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बडहलगंज थाना क्षेत्र के गांव नरहरपुर निवासी परमहंस की पुत्री सरिता का विवाह दो साल पहले इसी थाना क्षेत्र के गांव पिड़हनी निवासी श्रीकांत के पुत्र राम भुआल के संग हुआ था. सरिता के मुताबिक, उसका प्रेम संबंध विवाह के पूर्व से ही गगहा थाना क्षेत्र के करवल मंझगावां निवासी छोटेलाल के पुत्र रंजीत से चल रहा था. प्रेम संबंध की जानकारी दोनों परिवारों को थी. शादी की बात भी चली थी, लेकिन किसी वजह से विवाह न हो सका.

इसके बाद सरिता का विवाह उसके परिवार वालों ने राम भुआल के साथ कर दिया. सरिता विवाह के बाद ससुराल तो गई पर प्रेमी से संपर्क नहीं तोड़ सकी. दोनों आपस में मिलते रहे. इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो कलह बढ़ने लगी. सरिता मायके चली आई और फिर पति के साथ न जाकर प्रेमी के साथ घर बसाने का फैसला लिया. प्रेमी भी सरिता को अपने घर ले जाने को तैयार था.

इसे भी पढ़ें- सीएम ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन

विदाई को लेकर मामला थाने पहुंचा, जहां तीनों परिवारों के लोग पहुंचे. सरिता और उसका प्रेमी रंजीत भी थाने पहुंचे. काफी देर तक गहमा-गहमी और वार्तालाप के बाद तीनों पक्ष राजी हुए. एक सादे कागज पर समझौता पत्र लिखा गया. जिसके तहत सरिता और उसके पति रामभुआल में तलाक हुआ. जिसके बाद थाने में बने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में दोनों पक्ष के परिजनों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सरिता-रंजीत का विवाह हुआ.

अब रंजीत सरिता को उसके मायके से विदा करा अपने घर ले जाएगा. हालांकि इस दौरान कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल रहा. पति राम भुआल के चेहरे पर पत्नी से अलग होने का दर्द देखा जा सकता था. वहीं सरिता को पाकर रंजीत काफी खुश था.

पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है. हालांकि कानूनविद इस तरह की शादी और तलाक कानूनन अस्वीकार करते हैं.

Last Updated : May 15, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details