गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित कोतवाली में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. यहां एक महिला नें अपने पति को तलाक देकर कोतवाली परिसर में ही बने मंदिर में ही अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. महिला ने पहले सादे कागज पर सहमति लिख पति को तलाक दिया और फिर पुलिस वालों की उपस्थिति में अपने प्रेमी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गई. यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बडहलगंज थाना क्षेत्र के गांव नरहरपुर निवासी परमहंस की पुत्री सरिता का विवाह दो साल पहले इसी थाना क्षेत्र के गांव पिड़हनी निवासी श्रीकांत के पुत्र राम भुआल के संग हुआ था. सरिता के मुताबिक, उसका प्रेम संबंध विवाह के पूर्व से ही गगहा थाना क्षेत्र के करवल मंझगावां निवासी छोटेलाल के पुत्र रंजीत से चल रहा था. प्रेम संबंध की जानकारी दोनों परिवारों को थी. शादी की बात भी चली थी, लेकिन किसी वजह से विवाह न हो सका.
इसके बाद सरिता का विवाह उसके परिवार वालों ने राम भुआल के साथ कर दिया. सरिता विवाह के बाद ससुराल तो गई पर प्रेमी से संपर्क नहीं तोड़ सकी. दोनों आपस में मिलते रहे. इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो कलह बढ़ने लगी. सरिता मायके चली आई और फिर पति के साथ न जाकर प्रेमी के साथ घर बसाने का फैसला लिया. प्रेमी भी सरिता को अपने घर ले जाने को तैयार था.