ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद में खाकी पर फिर लगा दाग, पुलिस की दबिश के दौरान महिला की मौत - खाकी पर फिर से दाग

फिरोजाबाद में एक बार फिर खाकी सवालों के घेरे में है. आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की. जिससे महिला की मौत हो गयी.

फिरोजाबाद में खाकी पर लगा एक और दाग.
फिरोजाबाद में खाकी पर लगा एक और दाग.
author img

By

Published : May 8, 2022, 6:53 PM IST

Updated : May 8, 2022, 8:04 PM IST

फिरोजाबादः अभी चंदौली में हुई पुलिस की किरकिरी को कुछ ही दिन हुए थे कि फिरोजाबाद में खाकी पर फिर से दाग लगता दिख रहा है. यहां पर पुलिस ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. इस मामले में पीड़ित परिवार को एसएसपी ने न्याय का भरोसा दिया है. एसएसपी का कहना है कि बुजुर्ग महिला के शव का डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

पुलिस कार्रवाई के दौरान महिला की मौत.

पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है. मामला थाना पचोखरा इलाके के गांव दल इमलिया का है. इस गांव में रहने वाले फौरन सिंह के घर में पचोखरा थाना पुलिस जेल से छूटे लोगों के बारे में रात में तस्दीक करने के लिए गयी थी. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने फौरन सिंह की पत्नी शारदा देवी के साथ मारपीट की और गला पकड़कर उन्हें धक्का मार दिया. जिससे शारदा देवी की मौत हो गयी. महिला की मौत से हड़कंप मच गया. वहीं पुलिसकर्मी भी वहां से भाग खड़े हुए.

परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी थी. जानकारी मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शारदा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि मृतका के शव का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित परिवार से तहरीर भी ली जा रही है. मामले में जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- चंदौली कांड की फॉरेंसिक रिपोर्ट में पार्शियल हैंगिंग मौत की वजह

उन्होंने बताया कि जो लोग जेल से छूटकर आते हैं. पुलिस उनकी तस्दीक के लिए जाती है. शारदा देवी के परिवार के लोग शनिवार को जेल से छूटकर आये थे. इसलिए पुलिस उनकी तस्दीक के लिए गई थी. आपको ये भी बता दें कि शारदा देवी के पति फौरन सिंह का गांव के ही कैलाश से आलू की खेती को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें होली के आसपास फौरन सिंह पक्ष के पांच लोग जेल गये थे. जिनमें से कुछ की शनिवार को जमानत हो गई थी. एसएसपी के मुताबिक इन्हीं की तस्दीक के लिए पुलिस फौरन सिंह के घर गयी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले यूपी के चंदौली में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठे थे. मामला चंदौली के मनराजपुर का था. जिसमें पुलिस की पिटाई से एक युवती की मौत हो गयी थी. हालांकि मौत मामले की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में गुड़िया की मौत की वजह पार्शियल हैंगिंग (आंशिक फांसी) बताई गई है. लेकिन पुलिस की तरफ से इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी. इसके बाद सभी की निगाहें फॉरेंसिक जांच पर टिकी थी. हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

Last Updated : May 8, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details