बेंगलुरु : कर्नाटक के तुमकुरु (Tumakuru) में गुरुवार को एक महिला और उसकी दो बेटियों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान हेमलता (34), मनासा (6) और पूर्विका (3) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हेमलता अपनी दो बेटियों के साथ 'करा हुन्निमे' (Kara Hunnime) पर्व के अवसर पर अपने सुपारी के खेत में पूजा करने गई थी. जब पत्नी और दोनों बेटियां सुबह नौ बजे तक घर नहीं लौटे तो हेमलता का पति उन्हें ढूंढते हुए खेत में गया.
इस दौरान उसने खेत के कुएं में एक बेटी का शव तैरता देखा और चिल्लाने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. दमकल कर्मियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.