नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से महिला की मौत हो गई है. इससे पहले महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी काफी ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने के कारण उसका गर्भपात हो गया था. इसके बाद से ही उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके बाद रविवार को महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
दरअसल बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर में 2 अप्रैल को एक घर में बच्चे के जन्म पर कुंआ पूजन का कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की, जिसमें से दो राउंड गोली आसमान चली गई, जबकि एक गोली महिला को लग गई जो छत के ऊपर से कार्यक्रम देख रही थी. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद पता चला कि वह 8 महीने की गर्भवती थी. गोली लगने के कारण उसे काफी ब्लीडिंग हो गई, जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसका गर्भपात हो गया था.