दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली जेल की महिला उपाधीक्षक ने पुरस्कार लेने से किया इनकार ! - कारागार एवं सुधार सेवाएं तेलंगाना के महानिदेशक डॉ जितेंद्र

कारागार और सुधार प्रशासन अकादमी (APCA) में आयोजित जेल अधिकारियों के बुनियादी पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण खत्म होने पर समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली जेल की महिला उपाधीक्षक को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के रूप में सम्मानित किया गया, लेकिन उन्होंने यह कहकर पुरस्कार लेने से मना कर दिया कि वह ऑलराउंडर पुरस्कार की हकदार थीं.

fa
fas

By

Published : May 22, 2022, 6:50 PM IST

Updated : May 22, 2022, 8:34 PM IST

वेल्लोर (तमिलनाडु) :वेल्लोर के थोरपडी में कारागार और सुधार प्रशासन अकादमी (APCA) में आयोजित जेल अधिकारियों के 27वें बैच के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस अवसर शनिवार को आयोजित समारोह में दिल्ली जेल की महिला उपाधीक्षक ने पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उन्हें ऑलराउंडर पुरस्कार नहीं दिया गया था जबकि उसकी वह हकदार थीं.

दिल्ली जेल की महिला उपाधीक्षक ने पुरस्कार लेने से किया इनकार !

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कारागार एवं सुधार सेवाएं (तेलंगाना) के महानिदेशक डॉ. जितेंद्र ने विभिन्न श्रेणियों में अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के लिए 10 सदस्यों को सम्मानित किया. इसी क्रम में दिल्ली जेल की उपाधीक्षक सुरबी होता (Surbi Hota, Deputy Superintendent of Delhi jail) को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के रूप में सम्मानित किया गया था, लेकिन उन्होंने पुरस्कार लेने से मना कर दिया. उनका कहना था कि वह ऑलराउंडर पुरस्कार की हकदार थीं.

इस दौरान अधिकारियों ने भी सुरबी से पुरस्कार स्वीकार करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली जेल के अधीक्षक देवेंद्र कुमार, वेल्लोर जेल के अधीक्षक अब्दुल रहमान मौजूद थे. बता दें कि नौ महीने के प्रशिक्षण के बाद, दिल्ली की जेलों के सहायक अधीक्षकों के अलावा तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना के सहायक जेलरों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया और उपाधि प्राप्त की.

ये भी पढ़ें -ममता को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने पुरस्कार लौटाया

Last Updated : May 22, 2022, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details