वेल्लोर (तमिलनाडु) :वेल्लोर के थोरपडी में कारागार और सुधार प्रशासन अकादमी (APCA) में आयोजित जेल अधिकारियों के 27वें बैच के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस अवसर शनिवार को आयोजित समारोह में दिल्ली जेल की महिला उपाधीक्षक ने पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उन्हें ऑलराउंडर पुरस्कार नहीं दिया गया था जबकि उसकी वह हकदार थीं.
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कारागार एवं सुधार सेवाएं (तेलंगाना) के महानिदेशक डॉ. जितेंद्र ने विभिन्न श्रेणियों में अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के लिए 10 सदस्यों को सम्मानित किया. इसी क्रम में दिल्ली जेल की उपाधीक्षक सुरबी होता (Surbi Hota, Deputy Superintendent of Delhi jail) को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के रूप में सम्मानित किया गया था, लेकिन उन्होंने पुरस्कार लेने से मना कर दिया. उनका कहना था कि वह ऑलराउंडर पुरस्कार की हकदार थीं.