दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम जन्मभूमि सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने 'पतली कमरिया' गाने पर बनाई रील्स, लाइन हाजिर - ayodhya latest news

राम जन्मभूमि परिसर सुरक्षा में तैनात चार महिला आरक्षियों ने ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाने पर रील बनाई थी. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने चारों महिला आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

महिला पुलिसकर्मियों ने बनाई रील्स.
महिला पुलिसकर्मियों ने बनाई रील्स.

By

Published : Dec 15, 2022, 3:40 PM IST

राम जन्मभूमि सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने बनाई रील्स.

अयोध्याःराम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात 4 महिला आरक्षियों द्वारा फिल्मी गाने पर बनाए गए रील को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में एसएसपी अयोध्या मुनिराज ने चारों महिला आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर सुरक्षा में तैनात 4 महिला आरक्षियों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसका संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि जिस समय यह वीडियो बनाया गया उस समय चारों महिला सिपाही ऑन ड्यूटी थी. जिन महिला आरक्षियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है यह सभी राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में सादी वर्दी में तैनात थी, जिसकी वजह से पहले तो इनकी पहचान नहीं हो पाई. लेकिन जब मामला वायरल हो गया, तो पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुनिराज ने यह कार्रवाई की है.

लाइन हाजिर की गई महिला सिपाहियों में कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह शामिल हैं. लाइन हाजिर की कार्रवाई की विभागीय जांच भी की जा रही है. इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल 'पतली कमरिया' गाने पर महिला आरक्षियों एक डांस वीडियो बनाया था, जो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया.

पढ़ेंः ड्यूटी के दौरान सीएचसी के लेबर रूम में स्टाफ नर्सों ने लगाए ठुमके, VIDEO VIRAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details