दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WOMAN CONSTABLE DEATH: शादी से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत, बाथरूम में मिला हल्दी लगा शव - सीओ सरधना ब्रजेश कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी से 2 दिन पहले एक महिला कांस्टेबल का हल्दी लगा शव घर के बाथरूम में मिला. कांस्टेबल में मुजफ्फरनगर में तैनात थी.

Etv Bharat
Woman constable died

By

Published : Feb 6, 2023, 5:02 PM IST

शादी से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत.

मेरठःजिले के सरधना थाना क्षेत्र में रविवार को एकशादी के घर में मातम छा गया. विवाह से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत हो गई. रविवार को युवती का हल्दी कार्यक्रम था. हल्दी, बान की रस्म के बाद बाद युवती नहाने के लिए बाथरूम में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं निकली. इसके बाद परिजनों उसे आवाज लगाई. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा वह अचेत अवस्था में बाथरूम में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया, तो पता चला कि युवती मर चुकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

सीओ सरधना ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि अहमदाबाद गांव में मुन्नी देवी की बेटी गीता तालियान यूपी पुलिस में कांस्टेबल थी और मुजफ्फरनगर में तैनात थी. पुलिस पूछताछ में परिवार ने बताया कि उसकी शादी 7 फरवरी को बुलंदशहर के सुमित तेवतिया से होनी थी. घर में शादी के तमाम मांगलिक कार्यक्रम हो रहे थे. रविवार को गीता की हल्दी कार्यक्रम था. हल्दी के बाद गीता बाथरूम में नहाने चली गई. करीब 45 मिनट तक के बाद भी वह बाहर नहीं आई. इसके बाद परिजनों ने उसे आवाज लगाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया.

सीओ सरधना ने बताया इसके बाद घरवालों ने मिलकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो गीता बेहोश पड़ी थी. घरवालों ने उसे पानी पिलाया, छींटे मारे लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया, जिसने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण पता चलेगा.

ये भी पढ़ेंःGirl Student Death Case In Hostel : मोबाइल देने वाले की तलाश में पुलिस, कॉपी में वाट्सएप की निजी चैट लिखती थी प्रिया!

ABOUT THE AUTHOR

...view details