ससुराल में महिला ने की आत्महत्या जमुईः बिहार के जमुई मेंझाझा थाना क्षेत्र के बालापाडर करहरा गांव में पति और ससुराल वालों द्वारा काली कहकर प्रताड़ित करने से नाराज एक महिला नेआत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी सहदेव मंडल की 22 वर्षीय पुत्री रानी देवी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंःजमुई: कमरे में रस्सी से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
1 साल पहले ही हुई थी शादीःबताया जाता है कि रानी की शादी 1 साल पहले झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालापाडर करहरा निवासी श्री राम मंडल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही रानी को उसके पति और ससुराल वाले काली रहने पर प्रताड़ित करते थे. युवती के पति श्री राम मंडल और ससुर दोनों दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं और वह अपनी सास के साथ अपने ससुराल में रहती थी. बीते गुरुवार को भी उसके पति द्वारा फोन पर उसे काली कहकर प्रताड़ित किया गया, साथ ही उसे छोड़ने की भी धमकी दी गई. जिसके बाद नाराज होकर रानी ने अपनी जिंदगी को समाप्त करने का फैसला ले लिया.
'मानसिक दबाव में आकर उठाया कदम':घटना की जानकारी के बाद झाझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. उसके बाद मृतक के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, मृतका के पिता सहदेव मंडल ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे काली कहकर प्रताड़ित करते थे और कुछ दिन पहले ही उसे छोड़ने की धमकी दे रहे थे. इसको लेकर वह मानसिक दबाव में थी. वहीं झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
"एक साल पहले ही बालापाडर करहरा निवासी श्रीराम मंडल के साथ मेरी बेटी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसे काली कहकर प्रताड़ित किया जाता था जिससे वो काफी परेशान रहती थी. मेरी बेटी को उसका पति अक्सर छोड़ने की धमकी भी देता था और आखिरकार आज उसने अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया"-सहदेव मंडल, मृतका के पिता