हैदराबाद : चटनी को लेकर हुए विवाद के कारण पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई. कोठागुडेम जिले के सुजातानगर मंडल के गोपा थांडा के मूल निवासी रमना की शादी दो साल पहले खम्मम जिले के एर्रुपलेम मंडल की बानोथु चंदना (25) से हुई थी.
रमन्ना फिल्म निर्माता बंदला गणेश का ड्राइवर हैं, चंदना एक आभूषण की दुकान में काम करती है. ये दोनों बंजारा हिल्स रोड नंबर 2, इंदिरा नगर के एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं. रविवार की रात घर में खाना खाते समय ज्यादा चटनी डालने को लेकर रमना का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. सोमवार सुबह जब वह काम पर गया तो उसकी पत्नी ने कई बार वीडियो कॉल किया. जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने फोन किया और जोर से चिल्लाई कि वह जानबूझकर उससे लड़ाई करता है. उसने यह कहते हुए फोन रख दिया कि वह आत्महत्या करने जा रही है.