मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के मिर्जपुर जनपद में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. तीनों शव रेल पटरी पर मिले हैं. पुलिस का मानना है कि महिला और बच्चों की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है. प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने गैपुरा स्टेशन मास्टर को महिला और बच्चों के टकराने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी है.
घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा पट्टी गांव की है. बताया जा रहा है कानपुर मुगलसराय नई रेल लाइन पर जिगना गैपुर रेलवे ट्रैक के बीच साढे़ छ बजे शाम प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही के एन 84 मालगाड़ी से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी की चपेट में आ गई. मालगाड़ी के नीचे आ जाने पर चालक ने गाड़ी रोक कर गैपुरा स्टेशन मास्टर को शव हटवाने की सूचना दी. लेकिन, रेल लाइन स्थानांतरण न होने से स्टेशन मास्टर ने इंकार कर दिया. अभी नई रेल लाइन को हैंडोवर नहीं किया गया है. इसलिए स्टेशन मास्टर ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके चलते ट्रेन घंटों रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.