पलामूःझारकंड के पलामू जिला के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में भाई की हत्या का प्रयास करने वाले तीन बहनों से एक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या (woman commits suicide) कर ली है. ये घटना शुक्रवार के शाम चार बजे के करीब की है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में बहन ने की भाई को मारने की कोशिश, तेल छिड़ककर शरीर में लगाई आग
भदुमा गांव में एक युवक की उसकी तीन सगी बहनों ने हत्या का प्रयास (sister tried to kill brother) किया. हालांकि इस घटना में वो युवक बाल-बाल बच गया. इस घटना के बाद शुक्रवार की देर शाम सबसे छोटी बहन पूनम कुमारी ने गांव में ही ट्रेन के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले का अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामलाः ये पूरा वाकया भदुमा गांव का है. जहां एक 25 साल के युवक ने दिमागी हालत खराब होने के बाद अपनी ही मां की हत्या कर दी थी. जिसके बाद तीन साल की सजा काटने के बाद रिहा होकर युवक अपने घर में रह रहा था. इसको लेकर उसकी तीन सगी बहनों ने गुरुवार (9 जून) को अपने ही भाई की हत्या और उसे जलाने की कोशिश की. तीनों बहनों ने पहले अपने भाई के सिर पर गंभीर वार कर घायल कर दिया फिर उसके ऊपर किरासन तेल छिड़कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. युवक के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.