दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ससुराल में टॉयलेट नहीं था, महिला ने कर ली आत्महत्या - toilet facility in husband house tamil nadu

शादी के एक महीने हुए ही कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि ससुराल में टॉयलेट नहीं था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की है.

ramya with husband, file photo
पति के साथ रम्या, फाइल फोटो

By

Published : May 10, 2022, 8:01 PM IST

कुड्डालोर : तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के अरिसिपरियांगुप्पम गांव की रहने वाली 27 वर्षीय महिला रम्या ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसके ससुराल में टॉयलेट नहीं था. वह एक निजी अस्पताल में नर्स थी. वह इसी जिले के पुथुनगर के रहने वाले कार्तिकेयन नाम के लड़के से प्यार करती थी. उनकी शादी पिछले महीने छह अप्रैल को हुई थी.

बताया जाता है कि शादी के दूसरे दिन ही रम्या मायके लौट गई. क्योंकि ससुराल में टॉयलेट नहीं था, इसलिए वह लौट गई. आरोप लगाया जा रहा है कि रम्या के कहने के बावजूद ससुराल वालों ने टॉयलेट नहीं बनवाया. बहस होने पर उलटे कार्तिकेयन ने रम्या को ही डांट लगाई. इस घटना से दुखी होकर रम्या ने आत्महत्या कर ली. रम्या की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी को अस्पताल ले गई, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.

रम्या (फाइल फोटो)

रम्या की मां मंजुला ने तिरुपतिपुलियुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. क्योंकि शादी के एक महीने के भीतर ही यह घटना हो गई, इसलिए रेवेन्यू डिविजनल कमिश्नर अधियामन कवियारसाणि भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

पति के साथ रम्या (फाइल फोटो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details