अमरावती : पति के मोबाइल बनवाने से इनकार कर देने पर पत्नी ने अपनी दो बेटियों संग खुदकुशी कर ली. ये दुखद घटना आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रूरल जोन की है. स्थानीय नुन्ना की रहने वाली वाणी ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस के मुताबिक, चार साल पहले वाणी की शादी नुन्ना के ऑटो चालक सुरेंद्र से हुई थी. दोनों की दो बेटियां भावना (03) और अक्ष्या (10) थीं.
सोमवार देर रात को सुरेंद्र जब घर लौटा तो वाणी और दोनों बेटियों को उल्टियां करते देख घबरा गया. उसने तुरंत तीनों को विजयवाड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों बच्चों की हालत बिगड़ती देख उन्हें गुंटुर भेज दिया गया, लेकिन शाम तक तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.