चंडीगढ़: हरियाणा महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में एसआईटी कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह से पूछताछ (sandeep singh sit interrogated in chandigarh) के लिए उनके आवास पर पहुंची. डीएसपी पलक गोयल की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आज पीड़ित महिला कोच को भी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के घर लाया गया. एसआईटी की टीम ने पीड़ित जूनियर कोच और आरोपी मंत्री का आमना-सामना कराया. इसके साथ ही खेल मंत्री से एसआईटी की टीम पूछताछ में जुट गई. वहीं, करीब साढ़े चार घंटे के बाद एसआईटी की प्रमुख पलक गोयल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह के घर से बाहर निकलीं.
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला कोच को लेकर पुलिस सुखना लेक ले गई है, क्योंकि पीड़ित ने अपने बयान में यह बताया था कि जिस दिन उसके साथ सारी घटना खेल मंत्री के आवास पर घटी उसके बाद वह भागकर सुखना लेक गई थी. जहां से उसने उबर कैब की थी.
अब पुलिस सीन री क्रिएट करने के लिए उसको सुखना लेक ले गई है और आज सीन रीक्रिएट होने के बाद पुलिस के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का एक मैप बनाया जाएगा, जिसमें सारे सीक्वेंस को जोड़ा जाएग. उसके बाद माना जा रहा है कि पुलिस पूरे मामले को समझने और 161 और 164 के तहत दर्ज बयानों का मिलान करेगी और उसके हिसाब से आगे इस मामले में और कोई धारा जोड़नी है या नहीं उसको तय करेगी.
सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि पुलिस इन सारी जानकारी के बाद संदीप सिंह को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल करे. वहीं, माना जा रहा है कि जिस तरह से आज संदीप सिंह के घर पर पीड़ित महिला को लाया गया था, वह सीन को रीक्रिएट करने के लिए लाया गया था. ताकि एसआईटी टीम यह समझ पाए कि उस दिन जो भी घटना घटी वह कैसे घटी और किस कमरे में घाटी और किस तरीके से वह पूरा घटनाक्रम रहा. एसआईटी की टीम ने सारी जानकारी पीड़िता से ले ली है. इस सारे घटनाक्रम की मैपिंग के बाद संदीप सिंह को भी जल्द ही एसआईटी की टीम पूछताछ में शामिल कर सकती है.