लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 70 साल के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ को दूसरी शादी की चाहत करना महंगा पड़ गया. ठग महिला ने डॉक्टर को पहले शादी के सपने दिखाए और बाद में 1 करोड़ 80 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा गायब हो गयी है. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर लखनऊ के साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
70 साल की उम्र में पत्नी की मौत के बाद करनी थी दूसरी शादी:मुरादाबाद जिले के एक बड़े अस्पताल में तैनात ह्रदय रोग स्पेशलिस्ट की उम्र 70 साल हैं. उनकी पत्नी का तीन साल पहले ही देहांत हो गया था. खुद को अकेला महसूस करने पर डॉक्टर ने दूसरी शादी करने का फैसला किया और लीडिंग अखबार में जनवरी 2022 को शादी के लिए ऐड छपवा दिया.
पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, उनके पास कई प्रपोजल आये लेकिन उन्हें 40 साल की कृशा शर्मा शादी के लिए पसंद आई. पीड़ित डॉक्टर की कृशा शर्मा के साथ कॉल और व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी. डॉक्टर के मुताबिक, कृशा ने उन्हें खुद को मरीन इंजीनियर बताते हुए कहा कि वह तलाकशुदा है और यूएसए के फ्लोरिडा के मियामी शहर में रहती है. युवती ने डॉक्टर से कहा कि वह मौजूदा समय अमेरिका से एक बड़े कार्गों शिप पर इंजीनियर की जॉब पर है. डेढ़ माह बाद वह मुंबई पोर्ट पर पहुंचेगी. इसके बाद वह मुबंई से लखनऊ आ जाएगी.
इसे भी पढ़े-डीएम के वाट्सएप का क्लोन बनाकर जालसाज ने अधिकारियों से मांगे पैसे