दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेशः भूत! भाई को कॉल करके बोली- जंगल में इस जगह लटकी है मेरी लाश, देख जाओ - Hamirpur viral video

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक महिला का आडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. हमीरपुर में महिला ने भाई को कॉल किया. इस कॉल में निशा नाम की जो महिला फोन पर अपने भाई से बात कर रोते हुए रही वह कह रही है कि उसका शव जंगल में लटका है, देख जाओ. (hanging dead body in hamirpur forest)

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Dec 20, 2022, 4:02 PM IST

वायरल ऑडियो.

हमीरपुर:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक महिला का ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें महिला रोते हुए बता रही है कि उसका शव जंगल में लटका है... देख जाओ. (hanging dead body in hamirpur forest)


दरअसल, ऑडियो में निशा नाम की महिला फोन पर अपने भाई से बात कर रही है. वो रोते हुए कह रही है कि उसका शव जंगल में लटका है....देख जाओ. वहीं, इसी नाम की महिला की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज होने पर कोतवाली पुलिस की रातों की नींद उड़ गई है.

हमीरपुर में महिला ने भाई को कॉल किया. इस वायरल ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. वायरल ऑडियो में महिला अपने भाई से रोते हुए कहती है कि डिग्गी निवासी सतीश पैसा लेने के लिए चार लोगों को बुलाया था. दो लोग उसे गाड़ी में ले गए. उसे मारकर जंगल में टांग गए हैं और उन्होंने मेरी दशा बिगाड़ दी है.

इस पर युवक कहता है कि मैं हमीरपुर आ रहा हूं. महिला उस युवक की पत्नी से बात करते हुए कहती है कि मुझे आकर देख जाओ. कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को सदर कोतवाली में कांशीराम कॉलोनी निवासी बुलबुलिया ने तहरीर दी थी.

ये भी पढ़ें- पॉलीटेक्निक में पास होना है तो बनो मेरी गर्लफ्रेंड, ऑफर देने वाले युवक पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details