हैदराबाद : तेलंगाना के मेदक जिले में एक व्यक्ति ने 45 वर्षीय महिला को कथित रूप से पेट्रोल डालकर सोमवार को आग लगी दी. पीड़िता जिंदगी के लिए जद्दोजेहद कर रही है.
पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोपी को कुछ पैसे उधार दिए थे.
पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि महिला व्यक्ति से उधार दिए पैसे वापस लेने के लिए मेडक जिले के अल्लादुर्ग मंडल के एक गांव गई थी. तभी यह घटना हुई.