दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पति की सांसों की खातिर, CMO के कदमों पर गिरी महिला - पति की सांसो की खातिर

नोएडा के CMO दफ्तर रेमेडेसीवर इंजेक्शन के लिए पहुंची महिला ने CMO के हाथ जोड़ और पैर पकड़ लिए, जिससे उसके पति की जान बचाई जा सके.

CMO के कदमों पर गिरी महिला
CMO के कदमों पर गिरी महिला

By

Published : Apr 27, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सरकार भले ही स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा कर रही हो, लेकिन मौजूदा स्थिति के बारे में सबको पता है. लोगों के आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं. कोई अपनेों को खोने का शोक मना रहा है, तो कहीं अपनों की जान बचानें के लिए लोग मदद की आस लिए बैठे हैं.

आलम ये है कि मरीजों के परिजन मदद के लिए लोगों के पैर पकड़ रहे हैं, ताकि उनके मरीज को सांसें मिल सकें.

CMO के कदमों पर गिरी महिला

इसी बीच रेमेडेसीवर इंजेक्शन के लिए एक अपने परिजनों के साथ CMO दफ्तर पहुंचीं. इस महिला ने CMO के हाथ जोड़े, पैर पकड़े ताकि वह उन्हें इंजेक्शन दे सकें, जिससे उसके पति की जान बचाई जा सके.

महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाया

CMO दफ्तर पहुंची एक महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाते हुए कहा कि CMO उन्हें धमकी दे रहे हैं कि दोबारा इंजेक्शन मांगने दफ्तर आये तो उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करा जेल भेज देंगे.

दिल्ली से आई यह तस्वीरें लोगों का दर्द बयां कर रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि सरकार के सभी दावे खोखले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details