दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिरिडीह में डायन-बिसाही का आरोप लगा महिला की पिटाई, बकरी मार डाला - superstition in jharkhand

झारखंड में अंधविश्वास(superstition in jharkhand ) का एक और मामला सामने आया है. गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र(Gandeya police station area of Giridih district) में बंधागांव में एक वृद्ध महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगा कर पड़ोसियों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने पहुंचकर महिला को बचाया.

woman beaten up for superstition in jharkhand
गिरिडीह में डायन-बिसाही का आरोप लगा महिला की पिटाई, बकरी मार डाला

By

Published : Dec 12, 2021, 9:27 AM IST

गांडेय, गिरिडीहःगिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र(Gandeya police station area of Giridih district ) में डायन बिसाही का आरोप लगाकर बंधाबाद गांव की वृद्ध महिला को प्रताड़ित(harassed old woman ) करने का मामला सामने आया है. वृद्ध महिला का आरोप है कि उनके पड़ोसियों ने डायन कह कर उनके घर पर आकर पहले उत्पात मचाया फिर बाद में उसे घसीटते हुए अपने घर ले गए और बेरहमी से पीटा. महिला ने बताया कि आरोपियों ने उनकी बकरी को भी पीट-पीट कर मार डाला.

मामला एक युवक की मौत से जुड़ा हुआ है. युवक के परिजन मौत के लिए वृद्ध महिला को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उसपर डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने की बात बताई जा रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि मृतक के परिजन बार बार उसे अपने बेटे को जिंदा करने के लिए कह रहे थे. इसीलिए वो लोग उसे घसीट कर अपने घर ले गए थे. महिला ने अपने पड़ोसी इंद्र सिंह एवं उसके परिवार वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

यह था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह का 26 वर्षीय बेटा रंजीत सिंह कुछ दिन पूर्व मेला देखने गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल रंजीत का इलाज देवघर के अस्पताल में चल रहा था, उसकी हालत में कुछ सुधार होने के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद जब परिजन उसका शव लेकर घर पहुंचे तो उन्होंने अपना आपा खो दिया. युवक के पिता इंद्र सिंह कहने लगे डायन के कारण उसके बेटे की मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें-डायन-बिसाही मामले रोकने के लिए झारखंड पुलिस का बड़ा कदम, पाहन-ओझा पर नकेल की तैयारी

महिला को बचाया

इस पूरे मामले पर गांडेय थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस बल को भेजा गया और महिला को सुरक्षित बचाया गया. महिला द्वारा आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details