गांडेय, गिरिडीहःगिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र(Gandeya police station area of Giridih district ) में डायन बिसाही का आरोप लगाकर बंधाबाद गांव की वृद्ध महिला को प्रताड़ित(harassed old woman ) करने का मामला सामने आया है. वृद्ध महिला का आरोप है कि उनके पड़ोसियों ने डायन कह कर उनके घर पर आकर पहले उत्पात मचाया फिर बाद में उसे घसीटते हुए अपने घर ले गए और बेरहमी से पीटा. महिला ने बताया कि आरोपियों ने उनकी बकरी को भी पीट-पीट कर मार डाला.
मामला एक युवक की मौत से जुड़ा हुआ है. युवक के परिजन मौत के लिए वृद्ध महिला को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उसपर डायन का आरोप लगा कर मारपीट करने की बात बताई जा रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि मृतक के परिजन बार बार उसे अपने बेटे को जिंदा करने के लिए कह रहे थे. इसीलिए वो लोग उसे घसीट कर अपने घर ले गए थे. महिला ने अपने पड़ोसी इंद्र सिंह एवं उसके परिवार वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
यह था पूरा मामला