अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में अंधविश्वास की वजह से एक महिला की जान जोखिम में पड़ गई. लोगों ने बताया कि महिला पर ऊपरी छाया थी. वहीं, ग्रामीण महिला को इलाज के लिए इगलास के गांव सतलोनी के एक मौलवी के पास ले गए. वहां, मौलवी ने झाड़-फूंक करने के बाद महिला से बर्बरता कर दी. भूत उतारने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दाग दिया. इतना ही नहीं महिला से मौलवी ने मारपीट भी की. इसकी वजह से महिला की जान जोखिम में पड़ गई. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर लोग उसे अस्पताल ले गए. वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महिला से की बर्बरता:इगलास थाना क्षेत्र के लुखटिया निवासी विष्णु कुमार की 25 वर्षीय पत्नी हेमा से मौलाना ने बर्बरता की. परिजनों ने बताया कि महिला की 10 दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी. इस वजह से परिजन महिला को मौलवी के पास झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए थे. मौलाना आस मोहम्मद ने झाड़-फूंक के जरिए परिजनों को इलाज का भरोसा दिलाया. वहीं, परेशान लोग मौलवी की बातों में आ गए. मौलाना ने पहले तो भूत भगाने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दाग दिया. उसके बाद उससे मारपीट की.