दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूत उतारने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दागा, आरोपी मौलवी गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की घटना

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक महिला को अपनी जान का खतरा उठाना पड़ा. भूत-प्रेत भगाने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दागा गया. मामले में पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Cleric arrested for firing woman with hot bars
महिला को गर्म सलाखों से दागने वाला मौलवी गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2022, 5:35 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में अंधविश्वास की वजह से एक महिला की जान जोखिम में पड़ गई. लोगों ने बताया कि महिला पर ऊपरी छाया थी. वहीं, ग्रामीण महिला को इलाज के लिए इगलास के गांव सतलोनी के एक मौलवी के पास ले गए. वहां, मौलवी ने झाड़-फूंक करने के बाद महिला से बर्बरता कर दी. भूत उतारने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दाग दिया. इतना ही नहीं महिला से मौलवी ने मारपीट भी की. इसकी वजह से महिला की जान जोखिम में पड़ गई. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर लोग उसे अस्पताल ले गए. वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

महिला को गर्म सलाखों से दागा.

महिला से की बर्बरता:इगलास थाना क्षेत्र के लुखटिया निवासी विष्णु कुमार की 25 वर्षीय पत्नी हेमा से मौलाना ने बर्बरता की. परिजनों ने बताया कि महिला की 10 दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी. इस वजह से परिजन महिला को मौलवी के पास झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए थे. मौलाना आस मोहम्मद ने झाड़-फूंक के जरिए परिजनों को इलाज का भरोसा दिलाया. वहीं, परेशान लोग मौलवी की बातों में आ गए. मौलाना ने पहले तो भूत भगाने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दाग दिया. उसके बाद उससे मारपीट की.

परिजन ने बताया कि मौलाना ने इलाज के लिए हेमा को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान महिला ने छेड़खानी करने पर मौलाना का विरोध किया. तभी गुस्साए मौलवी ने उसके साथ हंटर से मारपीट की. इससे भी हेमा की हालत नहीं सुधरी. तभी मौलवी ने झाड़-फूंक करते हुए लोहे की गर्म सलाखों से दाग दिया. पीड़िता हेमा दर्द से कराहती रही. लेकिन मौलाना को दया तक नहीं आई.

ये भी पढ़ें - चरित्र का शक, मधेपुरा में पंचायत के फरमान पर महिला को अर्धनग्न कर पीटा

परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की. थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मौलाना और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मौलाना आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मौलवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details