लखनऊ: लखनऊ में भाजपा कार्यालय के गेट संख्या 1 के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाजपा दफ्तर पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया. वहीं, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
भाजपा कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश - Woman attempts self-immolation
लखनऊ में भाजपा कार्यालय के गेट संख्या 1 के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाजपा दफ्तर पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया.
11
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा के सामने भाजपा मुख्यालय गेट के समक्ष महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. लेकिन वहां पहले मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को ऐन वक्त पर ऐसा करने से रोक दिया. फिलहाल कारण का कुछ पता नहीं चल सका है.