चंडीगढ़ :कुरुक्षेत्र में थानेसर नगर परिषद के अधिकारी शहर को कैटल फ्री बनाने का दावा कर रहे हैं, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है. चंडीगढ़ के कुरुक्षेत्र शहर आजकल आवारा पशुओं की मंडी बन गया है. जहां आए दिन आवारा पशु लोगों पर हमला कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक गाय ने महिला और एक बच्ची पर अपने सींग और पैरों से जानलेवा हमला कर दिया.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले गाय साइकिल सवार बच्ची के पीछे दौड़ती है. गाय ने इसके बाद टक्कर मारकर बच्ची को नीचे जमीन पर गिरा दिया और फिर उसे पैरों से कुचलने की कोशिश की. इसी बीच वहां एक महिला अपने घर से बाहर निकलकर बच्ची को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन गाय उस महिला पर ही सींग से हमला बोल देती है.
गाय ने महिला पर बार-बार सींग और पैरों से हमला किया. इतना ही नहीं, जब किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई तो गाय ने वहां मौजूद एक दूसरी महिला पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गाय ने दूसरी महिला पर भी चार बार टक्कर मारते हुए पैैरों नीचे कुचलने की कोशिश की.
गाय ने कई लोगों पर किया हमला