दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh News: 10 साल के बच्चे के साथ विधवा महिला ने की अश्लील हरकत - रतनपुर न्यूज

Ratanpur News आज के समय में ना सिर्फ लड़किया बल्कि लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सामने आया. जहां 10 साल के बच्चे के साथ एक महिला ने असामान्य यौन अपराध किया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. Bilaspur news

sexually abusing minor boy in Bilaspur
10 साल के बच्चे के साथ विधवा ने किया यौन अपराध

By

Published : May 20, 2023, 7:30 AM IST

बिलासपुर: जिले के रतनपुर में एक महिला ने एक नाबालिग के साथ असामान्य यौन संबंध बनाया. किसी से भी इस बात का जिक्र करने पर महिला ने बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे बच्चा सदमे में आ गया. कुछ दिनों बाद परिवार वालों को बच्चे के साथ हुए अनैतिक कृत्य की जानकारी हुई. जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया.

ये है पूरा मामला:बच्चा रायपुर में रहता है. गर्मी की छुट्टी पर अपने रिश्तेदार के घर रहने रतनपुर आया हुआ था. एक दिन बच्चा मोहल्ले की एक दुकान में फ्रूटी लेने जा रहा था. इसी दौरान मोहल्ले की एक विधवा महिला ने बच्चे को चॉकलेट देने के बहाने घर बुलाया और नाबालिग बच्चे के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी की. बच्चा जब रोने लगा तो किसी को भी बात नहीं बताने को लेकर महिला डराने धमकाने लगी. इससे बच्चा डर गया और सदमे में आ गया.

कुछ दिनों बाद बच्चे की मां रतनपुर आई और उसे वापस रायपुर ले गई. घर में बच्चा गुमसुम और डरा सहमा सा रहने लगा. इस पर बच्चे की मां ने कारण पूछा तो बच्चे ने रतनपुर में अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. परिजन तुरंत उसे रतनपुर लाए और बच्चे से महिला की पहचान कराई. महिला के पास जाने पर बच्चा रोने लगा. परिजनों ने रतनपुर थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

  1. Rajnandgaon news: महिला की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
  2. Bilaspur News: पता पूछने के बहाने ई रिक्शा चालक पर किया चाकू से हमला
  3. Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

बच्चे के साथ हुए अनैतिक कृत्य के मामले में महिला के खिलाफ 352/2023 धारा 377, 506 भादवि, 4,12 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. पूछताछ और जांच के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. मामले में जांच जारी है -रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह

इस पूरे मामले में एक और बात सामने आ रही है कि महिला को जिस बच्चे के साथ यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसके मामा महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म के केस में जेल में बंद है. कुछ महीने पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल पहुंचाया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details