दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Case : फरार अलगाववादी अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में पाटियाला में महिला गिरफ्तार - Woman arrested in Patiala

पुलिस भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में उसने पटियाला से एक महिला को हिरासत में लिया है. उसके ऊपर अमृतपाल सिंह को शरण देने का आरोप है.

Amritpal Singh Case
अमृतपाल सिंह की फाइल फोटो.

By

Published : Mar 26, 2023, 1:38 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को शरण देने के आरोप में पटियाला से एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल और उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह 19 मार्च को पटियाला के हरगोबिंद नगर में बलबीर कौर के आवास पर कथित तौर पर रुके थे. पुलिस ने बताया कि बलबीर कौर ने अमृतपाल और पापलप्रीत को कथित तौर पर पांच से छह घंटे तक पनाह दी जिसके बाद वे हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की ओर चले गए.

पढ़ें : Khalistani In Canada: कनाडा में खालिस्तानियों का दबदबा, राजनीतिक प्रभाव उनकी संख्या से कहीं ज्यादा

अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जब पुलिस ने उसके और उसके अगुवाई वाले संगठन 'वारिस पंजाब दे' के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. पंजाब के जालंघर जिले में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. शनिवार को पटिलाया में सीसीटीवी फुटेज सामने आई जिसमें अमृतपाल जैकेट और पतलून पहने हुए और मोबाइल फोन पर बात करते दिख रहा है. फुटेज में अमृतपाल एक बैग पकड़े हुए देखा जा सकता है और उसने सफेद कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ है. फुटेज में पापलप्रीत भी दिख रहा है.

पढ़ें : Amritpal case: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने अमृतपाल को दी नसीहत, पुलिस पर भी उठाए सवाल

दूसरे फुटेज में, अमृतपाल धूप का चश्मा लगाये और सड़क पर चलते हुए फोन पर बात करते दिख रहा है. अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में बलबीर कौर गिरफ्तार होने वाली दूसरी महिला है. इससे पहले बलजीत कौर नाम की एक अन्य महिला को अमृतपाल और पापलप्रीत को शाहाबाद स्थित अपने घर में शरण देने के आरोप में पकड़ा गया था. अमृतपाल के साथी तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के आरोप में खन्ना पुलिस ने शनिवार को बलवंत सिंह नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था.

पढ़ें : Indian journalist attacked in US : वाशिंगटन में दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय पत्रकार पर हमला किया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details