दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Thirunelveli Murder Case : बहू ने सास को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार - तिरुनेलवेली सास हत्याकांड

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में, पुलिस ने अपनी सास की हत्या के आरोप में एक बहू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया कि बहु ने पुरुष का भेस बदलकर सास को पीट-पीटकर मार डाला.

Thirunelveli Murder Case
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : May 30, 2023, 8:00 PM IST

सास की हत्या के आरोप में बहू गिरफ्तार.

तिरुनेलवेली:तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में रिश्तों को तारतार कर देने वाला वाकया सामने आया है. तिरुनेलवेली जिले के दुलुकरकुलम पंचायत के वदुकनपट्टी गांव के पूर्व पंचायत उपाध्यक्ष सीतापालपनल्लूर (63) की पत्नी सीतारामलेत्सुमी (58) की हत्या कर दी गई. सीतापालपनल्लूर के परिवार में उनकी एक बेटी और बेटा के अलावा उनकी बहू महालक्ष्मी (27) और दो पोते रहते थे.

पुलिस के अनुसार, उन्हें एक शिकायत मिली की 29 मई की आधी रात को किसी ने सीतापालपनल्लूर (63) की पत्नी सीतारामलेत्सुमी (58) को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इसके साथ ही हत्यारा सीतारामलेत्सुमी की पांच तोले की हार लेकर भी भाग गया. पड़ोसियों ने सीतारामलेत्सुमी की चीख पुकार सुनी. तो भागकर उनकी मदद के लिए आये. तभी वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. पड़ोसियों ने सीतारामलेत्सुमी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा :पुलिस ने तुरंत घटना की जांच शुरू करते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जब्त कर ली. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि वारदात की रात को हैलमेट पहना एक पुरुष सीतारामलेत्सुमी के घर में घुसा था. फुटेज का विश्लेषण करने पर पुलिस ने पाया कि उक्त व्यक्ति ने पुरुष के कपड़े तो जरूर पहना था, लेकिन वह पुरुष नहीं बल्कि कोई महिला थी. गहन जांच करने पर पुलिस को इस बात के पर्याप्त सबूत मिले कि सीतारामलेत्सुमी पर हमला करने वाला कोई पुरुष ने नहीं बल्कि एक महिला थी. यह भी पता चला कि यह महिला अन्य कोई नहीं बल्कि सीतारामलेत्सुमी की बहू महालक्ष्मी (27) थी.

मां-बाप से अलग रहते थे बेटे और बहू :पुलिस की जांच के बीच सीतारामलेत्सुमी की मौत अस्पताल में हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर महालक्ष्मी से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने कहा कि पीड़िता के बेटे रामासामी की शादी के बाद से ही सास-बहू के बीच तकरार शुरू हो गई थी. गृह क्लेश से बचने के लिए रामासामी अपनी पत्नी के साथ एक अलग घर में रहने लगा. लेकिन इसके बाद भी महालक्ष्मी का अपने सास-ससुर के साथ झगड़ा खत्म नहीं हुआ. इससे क्रोधित होकर महालक्ष्मी ने अपनी सास को मारने की योजना बनाई.

पढ़ें : Tamil Nadu News: नशे में धुत व्यक्ति ने लिया गजराज से पंगा, परेशान होकर हाथी ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

पढ़ें : Tamil Nadu News : चलती बस से छिटककर बाहर गिरी युवती, मौत

पढ़ें : तमिलनाडु में हाथी 'अरीकोम्बन' के हमले में एक व्यक्ति की मौत

पढ़ें : तमिलनाडु: सांप के काटने से बच्चे की मौत का मामला, सीएम ने स्वास्थ्य केंद्र बनाने का दिया आदेश

पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की सास की सोने की चेन : 29 मई को जब सीतारामलेत्सुमी घर में सो रही थी, तो वह महालक्ष्मी ने उसपर हमला किया. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसने सास के गले से पांच तोले की सोने की चेन चोरी कर ली. ताकि पुलिस को लगे की यह चोरी का मामला है. पुलिस ने जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि असली अपराधी कौन है. पुलिस ने महालक्ष्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे महिला जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details