तिरुनेलवेली:तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में रिश्तों को तारतार कर देने वाला वाकया सामने आया है. तिरुनेलवेली जिले के दुलुकरकुलम पंचायत के वदुकनपट्टी गांव के पूर्व पंचायत उपाध्यक्ष सीतापालपनल्लूर (63) की पत्नी सीतारामलेत्सुमी (58) की हत्या कर दी गई. सीतापालपनल्लूर के परिवार में उनकी एक बेटी और बेटा के अलावा उनकी बहू महालक्ष्मी (27) और दो पोते रहते थे.
पुलिस के अनुसार, उन्हें एक शिकायत मिली की 29 मई की आधी रात को किसी ने सीतापालपनल्लूर (63) की पत्नी सीतारामलेत्सुमी (58) को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इसके साथ ही हत्यारा सीतारामलेत्सुमी की पांच तोले की हार लेकर भी भाग गया. पड़ोसियों ने सीतारामलेत्सुमी की चीख पुकार सुनी. तो भागकर उनकी मदद के लिए आये. तभी वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. पड़ोसियों ने सीतारामलेत्सुमी को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा :पुलिस ने तुरंत घटना की जांच शुरू करते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जब्त कर ली. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने देखा कि वारदात की रात को हैलमेट पहना एक पुरुष सीतारामलेत्सुमी के घर में घुसा था. फुटेज का विश्लेषण करने पर पुलिस ने पाया कि उक्त व्यक्ति ने पुरुष के कपड़े तो जरूर पहना था, लेकिन वह पुरुष नहीं बल्कि कोई महिला थी. गहन जांच करने पर पुलिस को इस बात के पर्याप्त सबूत मिले कि सीतारामलेत्सुमी पर हमला करने वाला कोई पुरुष ने नहीं बल्कि एक महिला थी. यह भी पता चला कि यह महिला अन्य कोई नहीं बल्कि सीतारामलेत्सुमी की बहू महालक्ष्मी (27) थी.
मां-बाप से अलग रहते थे बेटे और बहू :पुलिस की जांच के बीच सीतारामलेत्सुमी की मौत अस्पताल में हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर महालक्ष्मी से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने कहा कि पीड़िता के बेटे रामासामी की शादी के बाद से ही सास-बहू के बीच तकरार शुरू हो गई थी. गृह क्लेश से बचने के लिए रामासामी अपनी पत्नी के साथ एक अलग घर में रहने लगा. लेकिन इसके बाद भी महालक्ष्मी का अपने सास-ससुर के साथ झगड़ा खत्म नहीं हुआ. इससे क्रोधित होकर महालक्ष्मी ने अपनी सास को मारने की योजना बनाई.