हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके पति ने अपने परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना हावड़ा थाना क्षेत्र के एमसी घोष लेन में बुधवार रात करीब 11 बजे हुई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पल्लवी घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति देबराज घोष फरार है. पुलिस ने बताया कि दंपति ने देबराज की मां माधवी और भाई देबाशीष की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर उन्होंने देबाशीष की पत्नी रेखा और उनकी 13-वर्षीय बेटी त्रियशा को भी चाकू मार दिया.