दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उग्रवादी संगठन में शामिल होने के लिए महिला ने लिखी फेसबुक पोस्ट, गिरफ्तार - यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम इंडिपेंडेंट

असम में राज्य सरकार के एक अधिकारी की पत्नी के द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन उल्फा आई में शामिल होने को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किए जाने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Woman arrested for writing Facebook post
फेसबुक पोस्ट लिखने पर महिला गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 8:28 PM IST

गुवाहाटी :असम के नागांव जिले की एक महिला को प्रतिबंधित आतंकी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) में शामिल होने के लिए फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि राज्य सरकार के एक अधिकारी की पत्नी शिप्रा दत्ता को नागांव पुलिस ने मंगलवार की रात गुवाहाटी स्थित आवास से हिरासत में ले लिया था. शिप्रा पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर सरकार और पुलिस के खिलाफ अविश्वास व्यक्त करते हुए एक फेसबुक पोस्ट प्रकाशित किया.

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक शिप्रा ने एक स्थानीय भाजपा नेता तपन दास के खिलाफ बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किए जाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. शिप्रा दत्ता ने पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में उल्फा-आई में शामिल होने की इच्छा जताई. मामले में पुलिस के द्वारा नौगांव सदर थाने में पूछताछ की जा रही थी.

ये भी पढ़ें - पूर्वोत्तर में उग्रवादी संगठन सक्रिय, कई जगहों पर गोलीबारी

Last Updated : Aug 10, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details