हरदोई:उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी के खिलाफ एक महिला की तहरीर पर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.
महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने अपना नाम और धर्म छिपाकर उसके साथ दोस्ती की और उसका 6 साल तक शारीरिक शोषण किया. इस दौरान तीन बार उसका गर्भपात भी कराया गया. वहीं, शादी की बात कहने पर पुलिसकर्मी शादी से मुकर गया.
पुलिस से शिकायत के बाद पुलिसकर्मी ने उसे अपने साथ तो रख लिया लेकिन पत्नी का दर्जा नहीं दिया और भगा दिया. पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद महिला थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
हरदोई जिले के महिला थाने में उन्नाव जिले के सफीपुर की रहने वाली है एक युवती ने हरदोई जिले की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नदीम के खिलाफ दुष्कर्म दलित उत्पीड़न और धर्मांतरण के नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
युवती का आरोप है कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नदीम 2013 में उन्नाव जिले में तैनाती के दौरान एक एप्लीकेशन की जांच करने उसे घर आया था. जहां उसने अपना नाम राहुल बताया और जांच के बहाने उसने उसका नंबर ले लिया. युवती का आरोप है कि नदीम ने अपना नाम बदलकर राहुल बताया और उसको अपना सजातीय बताया.
साथ ही उसने युवती को ये कहकर झांसे में लिया की वो सीओ का गनर है, और उसके साथ शारीरिक शोषण किया. जब उसने शादी की बात की तो नदीम ने बहाना बनाया और शादी से मुकर गया.