नई दिल्ली: केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने पनबिजली परियोजनाओं पर जल कर को अवैध करार देते हुए सभी राज्यों से ऐसे कर लगाने को वापस लेने को कहा है. यह भारत सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ राज्य सरकारों ने बिजली उत्पादन पर कर और शुल्क लगाए हैं. यह अवैध और असंवैधानिक है. ऊर्जा मंत्रालय में निदेशक आरपी प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि बिजली उत्पादन पर कोई भी कर/शुल्क, जिसमें सभी प्रकार के उत्पादन शामिल हैं, थर्मल, हाइड्रो, सौर, परमाणु आदि सहित, अवैध और असंवैधानिक है.
ईटीवी भारत के पास मौजूद पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बिजली उत्पादन की आड़ में किसी भी राज्य द्वारा कोई कर और शुल्क नहीं लगाया जा सकता है. यदि कोई कर और शुल्क लगाया गया है, तो इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि करों और शुल्कों को लगाने की शक्ति विशेष रूप से VII अनुसूची में वर्णित है. VII अनुसूची की सूची II प्रविष्टियों -45 से 63 में राज्यों द्वारा कर और शुल्क लगाने की शक्तियों को सूचीबद्ध करती है. कोई भी कर और शुल्क जिनका विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया है.
प्रधान ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे अपने पत्र में कहा, कि कर लगाने की शक्तियां केंद्र सरकार के पास हैं. इसने आगे कहा कि कुछ राज्यों ने बिजली उत्पादन के लिए पानी के उपयोग पर उपकर लगाने की आड़ में बिजली उत्पादन पर कर और शुल्क लगाया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, राज्य इसे उपकर कहते हैं यह वास्तव में बिजली उत्पादन पर कर है. पत्र में कहा गया है कि कर बिजली के उपभोक्ताओं से वसूल किया जाना है जो अन्य राज्यों के निवासी हो सकते हैं.