नई दिल्ली: एस- 400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की खरीद के बाद भारत पर अमेरिकी प्रतिबंधों के खतरे के बीच रूस की नजरें उन देशों पर है जिसके पास अमेरिका का मुकाबला करने के साधन और साहस है. क्योंकि रूस उन्नत S-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को बेचने के लिए किसी ऐसे देश की तलाश में हैं. ज्ञात हो कि अमेरिका चीन को 2018 में और तुर्की को 2020 में प्रतिबंधित किया था.
रूस ने एक बार दुनिया के सबसे अधिक एडवांस माने जाने वाले S-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को बेचने के लिए प्रस्ताव रखा है. रूस ने भारत को अमेरिकी प्रतिबंध को नजरअंदाज कर डील को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है जिसका लाभ उसे मिलेगा.
रूसी उप-प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने सोमवार को सरकारी टीवी चैनल को दिये गये बयान में कहा कि देश के सबसे उन्नत एस -500 'प्रोमेटी' एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम को भारत को बेचने के लिए प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा, 'एक बार जब हम इस रक्षा प्रणाली से अपने सैनिकों को लैस कर देंगे, तो उसके बाद भारत सूची में सबसे पहले होगा. अगर वह इन उन्नत हथियारों को खरीदने की इच्छा व्यक्त करता है.'
दिलचस्प बात यह है कि नवंबर में, सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए रूस की संघीय सेवा के निदेशक दिमित्री शुगायेव ने कहा था, 'इस नवीनतम प्रणाली (एस-500) के संभावित खरीदारों के रूप में हम भारत के साथ-साथ चीन और उन सभी देशों पर विचार कर रहे हैं जिनके साथ हमारे लंबे समय से संबंध अच्छे रहे हैं और साझेदार हैं.'