दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैज्ञानिक कचरे का निस्तारण न होने के चलते डंपिंग साइट बनी झेलम नदी

कश्मीर की एकमात्र बड़ी नदी झेलम धीरे धीरे वैज्ञानिक कचरे का डंपिंग साइट बन रही है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से निकलने वाली यह नदी कभी मीठे पानी का स्रोत और जल मनोरंजन केंद्र हुआ करती थी लेकिन आज इसकी स्थिति हाशिये पर है. घरेलू और व्यावसायिक गतिविधियों से निकलने वाले इस ठोस कचरे को नदी में फेंकने से इसके पारिस्थितिकी तंत्र और मछलियों को खतरा है

river Jhelum becomes dumping site
कश्मीर की झेलम नदी बनी डंपिंग साइट

By

Published : Feb 19, 2022, 9:12 AM IST

श्रीनगर:धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की एकमात्र बड़ी नदी झेलम धीरे धीरे वैज्ञानिक कचरे का डंपिंग साइट बन रही है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से निकलने वाली यह नदी कभी मीठे पानी का स्रोत और जल मनोरंजन केंद्र हुआ करती थी लेकिन आज इसकी स्थिति हाशिये पर है. ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है की इस क्षेत्र में कोई वैज्ञानिक ठोस अपशिष्ट निपटान तंत्र नहीं है. और तो और घरेलू और व्यावसायिक गतिविधियों से निकलने वाले इस ठोस कचरे को नदी में फेंकने से इसके पारिस्थितिकी तंत्र और मछलियों को खतरा है, जो मछुआरों के लिए आजीविका का एक मुख्य स्रोत हैं.

झेलम नदी बनी डंपिंग साइट

वहीं नदी में स्थानीय लोगों के अलावा, श्रीनगर नगर निगम(SMC) के सफाईकर्मी भी कचरे को नदी में फेंक देते हैं क्योंकि उनके पास कचरा इकट्ठा करने के लिए उपकरण और मशीनें ही नहीं हैं. शहर में वैज्ञानिक लैंडफिल साइटों की कमी इसे डंपिंग सिटी में बदल रही है, जिससे अन्य जल निकाय भी प्रभावित हो रहे हैं. यहां शहर के बाहरी इलाके केवल आचन में डंपिंग साइट है, लेकिन यहां भी कचरे के निपटान के लिए वैज्ञानिक तरीकों का अभाव है.

यह भी पढ़ें-कश्मीर में सदियों पुरानी नहरों को दुरूस्त करने की योजना पर काम शुरू

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि दो दशक पहले झेलम नदी उनके ताजे पानी का एकमात्र स्रोत थी. यहां के रिहायशी इम्तियाज अहमद खान ने बताया कि, 'आज नदी किसी डंपिंग साइट जैसी होती जा रही है. बचपन में हम इसमें नहाया करते थे लेकिन अब पानी के दूषित होने के चलते हम इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. वहीं गंदगी के चलते पर्यटकों का भी यहां कम होता जा रहा है. वहीं अन्य लोगों ने कहा कि शहर में ठोस कचरा प्रबंधन की कमी और श्रीनगर नगर निगम में सफाई कर्मियों की कमी के चलते उन्हें नदी में कूड़ा फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details