आगरा:फिल्म अभिनेत्री जूही बब्बर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं. यह उनका सही कदम है. मेरा मानना है कि, यह अच्छा काम है. देश को जोड़े रखने की बहुत जरुरत है. यह काम जो भी दल या नेता करेगा. मैं उसका समर्थन करूंगी. अभिनेत्री जूही बब्बर शुक्रवार को अपने शो 'विद लव आपकी सईयारा' (with love aapki saiyara) के लिए आगरा पहुंचीं है.
आगरा मेरा घर है, मिलता है बेहद प्यार
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अभिनेत्री जूही बब्बर ने बताया कि, आगरा मेरा घर है. आगरा से मुझे बेहद लगाव है. क्योंकि, आगरा में बहुत प्यार मिलता है. आगरा मेरे पिता राज बब्बर की जन्मस्थली है. यहां से ही वे पढ़े और इसके बाद मुंबई पहुंचे. आगरा से पिता राज बब्बर सांसद भी रहे. जब-जब पिता ने चुनाव लड़ा. तब-तब मैं और मेरा पूरा परिवार आगरा आया. पिता के लिए वोट मांगे और घर-घर जाकर के कैंपेन किया था.
आगरा में 40वां शो
अभिनेत्री जूही बब्बर ने बताया कि 'विद लव आपकी सईयारा' (with love aapki saiyara) नाटक समाज की हजारों महिलाओं की रियल कहानी है. जो, उनके संघर्ष को बयां करती है. कहा कि कोरोना की वजह से जब लॉकडाउन लग गया तो मैंने अपनी मां नादिरा बब्बर के कहने पर 'विद लव आपकी सईयारा' को लिखा. यह एक घंटा और 25 मिनट का शो है, जिसमें एक आधुनिक महिला के संघर्ष की कहानी है. अक्टूबर 2021 में 'विद लव आपकी सईयारा' का पहला शो हुआ था. आगरा में 40वां शो हो रहा है. हर शो के बाद दर्शकों का बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं, हर शो को देखने वाली सैकड़ों महिलाएं, इसे अपनी मानती हैं.