दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री जूही बब्बर ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोलीं- 'भारत जोड़ो यात्रा' का करती हूं समर्थन - actress juhi babbar play in agra

आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में 'विद लव आपकी सईयारा' नाटक दिखाया जाएगा, जो कि समाज की हजारों महिलाओं की रियल कहानी है. जो, उनके संघर्ष को बयां करती है. उन्होंने ईटीवी भारत से ख़ास बीतचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 9, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 1:00 PM IST

आगरा:फिल्म अभिनेत्री जूही बब्बर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं. यह उनका सही कदम है. मेरा मानना है कि, यह अच्छा काम है. देश को जोड़े रखने की बहुत जरुरत है. यह काम जो भी दल या नेता करेगा. मैं उसका समर्थन करूंगी. अभिनेत्री जूही बब्बर शुक्रवार को अपने शो 'विद लव आपकी सईयारा' (with love aapki saiyara) के लिए आगरा पहुंचीं है.

ईटीवी भारत संवाददाता श्यामवीर सिंह से बात करतीं अभिनेत्री जूही बब्बर

आगरा मेरा घर है, मिलता है बेहद प्यार
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अभिनेत्री जूही बब्बर ने बताया कि, आगरा मेरा घर है. आगरा से मुझे बेहद लगाव है. क्योंकि, आगरा में बहुत प्यार मिलता है. आगरा मेरे पिता राज बब्बर की जन्मस्थली है. यहां से ही वे पढ़े और इसके बाद मुंबई पहुंचे. आगरा से पिता राज बब्बर सांसद भी रहे. जब-जब पिता ने चुनाव लड़ा. तब-तब मैं और मेरा पूरा परिवार आगरा आया. पिता के लिए वोट मांगे और घर-घर जाकर के कैंपेन किया था.

आगरा में 40वां शो
अभिनेत्री जूही बब्बर ने बताया कि 'विद लव आपकी सईयारा' (with love aapki saiyara) नाटक समाज की हजारों महिलाओं की रियल कहानी है. जो, उनके संघर्ष को बयां करती है. कहा कि कोरोना की वजह से जब लॉकडाउन लग गया तो मैंने अपनी मां नादिरा बब्बर के कहने पर 'विद लव आपकी सईयारा' को लिखा. यह एक घंटा और 25 मिनट का शो है, जिसमें एक आधुनिक महिला के संघर्ष की कहानी है. अक्टूबर 2021 में 'विद लव आपकी सईयारा' का पहला शो हुआ था. आगरा में 40वां शो हो रहा है. हर शो के बाद दर्शकों का बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं, हर शो को देखने वाली सैकड़ों महिलाएं, इसे अपनी मानती हैं.

साल 2023 में आ रही दो फिल्म और वेबसीरीज
अभिनेत्री जूही बब्बर ने बताया कि, कोरोना और लॉकडाउन के बाद जब सब कुछ ओपन हुआ तो मैंने भी फिर एक्टिंग में दोबारा से जाने का मन बनाया. क्योंकि, मेरा बेटा अब 10 साल का हो गया है. मैंने उसकी परवरिश के लिए सिनेमा से ब्रेक लिया था. अब सन् 2023 में मेरी दो फिल्में फर्रे और फराज आ रही हैं. एक वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर अगले साल आ रही है. ओटीटी बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, जिससे कलाकारों को नया मंच मिल रहा है.

अभिनेत्री ने कहा कि, लॉकडाउन में पिता मुंबई में थे. तभी कई फिल्में और वेब सीरीज मिल गई है. अब वो राजनीति से ज्यादा एक्टिंग में व्यस्त हैं. अभी मेरा पूरा फोकस अभी थिएटर के साथ वेब सीरीज और फिल्मों पर है. नए साल में मेरी दो फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होगी. अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. अभी मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है.

यह भी पढ़ें-शादी रचाने जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंडप की जगह पहुंचा हवालात

Last Updated : Dec 9, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details