दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विस्ट्रॉन का अनुमान, कर्नाटक प्लांट में हिंसा से हुआ ₹437 करोड़ का नुकसान - कर्नाटक में हिंसा

वेतन संबंधी मुद्दों पर शनिवार को कर्नाटक में हुई हिंसा में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने कथित रूप से आगजनी, हिंसा और लूट की. विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने इस हिंसा के चलते 437 करोड़ रुपये का नुकसान की बात कही है.

विस्ट्रॉन का अनुमान, कर्नाटक स्थित संयंत्र में हिंसा से हुआ 437 करोड़ रुपये का नुकसान
विस्ट्रॉन का अनुमान, कर्नाटक स्थित संयंत्र में हिंसा से हुआ 437 करोड़ रुपये का नुकसान

By

Published : Dec 14, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:07 AM IST

बेंगलुरु :ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने कहा है कि कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित उसके संयंत्र में कुछ कर्मचारियों द्वारा बकाया वेतन के मुद्दे पर की गई हिंसा के चलते उसे 437 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

पुलिस ने कहा कि वेतन संबंधी मुद्दों पर शनिवार को हुई इस हिंसा में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने कथित रूप से आगजनी, हिंसा और लूट की.

विस्ट्रॉन प्लांट में हिंसा से हुआ भारी नुकसान

इस दौरान कर्मचारियों ने इमारत, वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और आग लगाई और मशीनों तथा कंप्यूटरों सहित महंगे उपकरणों को तोड़ा.

कंपनी के कार्यकारी टी डी प्रशांत ने वेमगल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि 412.4 करोड़ रुपये मूल्य के कार्यालय उपकरण, मोबाइल फोन, विनिर्माण मशीनरी और संबंधित उपकरण नष्ट हो गए.

यह भी पढ़ें :विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर होगा मामूली असर

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 10 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, करीब 60 लाख रुपये की कार क्षतिग्रस्त हुई हैं और 1.5 करोड़ रुपये का सामान चोरी हुआ है या खो गया है.

पुलिस ने अब तक 149 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

इस बीच, विस्ट्रॉन इंडिया के प्रबंध निदेशक सुदीप्तो गुप्ता ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने नरसापुरा संयंत्र में हुई घटनाओं से गहरे सदमे में है.

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ ने घटना की निंदा की है और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विस्ट्रॉन के इस संयंत्र में अमेरिकी कंपनी एपल के आईफोन एसई 2020 का भी विनिर्माण होता है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details