वाशिंगटन :अमेरिका में विस्कॉन्सिन स्टेट असेंबली के स्पीकर ने भारत में जारी किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भारत सरकार से नए कृषि कानूनों पर अपने फैसले पर पुन: विचार करने और प्रभावित किसानों की बात सुनने की अपील की है.
रॉबिन जे. वॉस ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू को एक पत्र लिखकर किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने ऐसा ही एक पत्र भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर को भी लिखा है.
उन्होंने चार जनवरी को लिखे पत्र में कहा, 'विस्कॉन्सिन और भारत में एक समानता है, बड़ी कृषि अर्थव्यवस्था. हमारे राज्य के किसानों का हमारी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी कि हम उनकी राय जाने बिना उन्हें प्रभावित करने वाले कानून बनाएं या उनके शांतिपूर्ण इकट्ठे होने के अधिकार के इस्तेमाल में अड़चन डालें.'