नई दिल्ली : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी किये हैं. वहीं कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में वृद्धि के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े हैं.
इन राज्यों में कड़के की ठंड
दिल्ली में तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा इसमें और गिरावट होने की संभावना है. वहीं, पंजाब और हरियाणा भी कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना है और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.
राजस्थान में शीत लहर
राजस्थान में शीत लहर जारी है और पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किये हैं.