धर्मशाला:सुखविंदर सरकार का पहला विधानसभा सत्र का आगाज आज धर्मशाला में होगा. शीतकालीन सत्र 3 दिन तक चलेगा. इसको लेकर पिछले कल से ही सरकार ने यहां डेरा डाल दिया है. सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे होगी. धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मौके पर भाजपा कांग्रेस सरकार को डी-नोटिफाई किए गए संस्थानों को लेकर घेरेगी. (Denotification of Institutions in Himachal)
14वीं विधानसभा का पहला सत्र:हिमाचल की 14वीं विधानसभा का यह पहला शीतकालीन सत्र होगा. इस दौरान नव निर्वाचित सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी. आज सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. जानकारी के मुताबिक सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के बाद विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष संभालेंगे. शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार संभालेंगे. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधानसभा सदन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण होगा. (First session of 14th Assembly )