दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र 2022: तवांग झड़प मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर ने बोला हमला

कांग्रेस, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस, आप समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा और लोकसभा में इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा की मांग को लेकर नोटिस दिया है. ऐसे में संसद में आज हंगामे के आसार हैं. उधर, पीएम मोदी ने भी कैबिनेट बैठक बुलाई है.

Etv Bharat Indian and Chinese soldiers clash in Tawang
Etv Bharat संसद में आज गूंजेगा तवांग झड़प का मुद्दा

By

Published : Dec 13, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के नजदीक नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिसमें 'दोनों पक्षों के जवान मामूली रूप से घायल हो गए.' भारतीय सेना के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्र में LAC पर यांग्त्से के पास झड़प हुई.

भारतीय थलसेना ने एक बयान में कहा, हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता के साथ सामना किया. इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं. सेना ने ये भी कहा, दोनों पक्ष तत्काल क्षेत्र से पीछे हट गए. इसके बाद हमारे कमांडर ने स्थापित तंत्रों के अनुरूप शांति बहाल करने के लिए चीनी समकक्ष के साथ 'फ्लैग मीटिंग' की. सेना के छह जवानों को गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजनाथ के बयान से संतुष्ट नहीं विपक्ष, किया वॉकआउट
राज्य सभा में राजनाथ सिंह ने तवांग झड़प पर बयान दिया जिसके बाद विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया है. विपक्ष राजनाथ के बयान से संतुष्ट नहीं दिखे. कांग्रेस से लेकर टीएमसी और एआईएमआईएम ने वॉकआउट किया.

किस हैसियत से अमित शाह बोले... - अधीर रंजन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब 12 बजे गृह मंत्री के बयान दिए जाने की बात की गई तो किस हैसियत से गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही बोल दिया कि कुछ नहीं हुआ सीमा पर? रक्षा मंत्री खुद की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं.

11 दिसंबर को हुई फ्लैग मीटिंग की: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा, इस घटना के पश्चात, एरिया के लोकल कमांडर ने 11 दिसंबर 2022 को अपने चीन काउंटपार्ट के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की. राजनाथ ने आगे कहा कि मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तत्पर हैं. मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा. राजनाथ ने बताया कि चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया. इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है.

शाह ने विपक्ष की निन्दा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया. उन्होंने कहा, "मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं. संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री संसद में इस (तवांग फेसऑफ) पर बयान देंगे."

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

तवांग झड़प मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा
तवांग झड़प मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में बयान देंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में और दोपहर 12:30 बजे राज्यसभा में बयान देंगे.

कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने दी सूचना
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने भी उच्च सदन में एलएसी पर झड़प के विषय को लेकर नियम 176 के तहत अल्कालिक चर्चा की मांग की है.

मनीष तिवारी ने दिया स्थगन प्रस्ताव
पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस देकर मांग की है कि प्रश्नकाल, शून्यकाल और अन्य विधायी कार्यों को रोककर इस विषय पर चर्चा कराई जाए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार तवांग और चीन की सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों की स्थिति के बारे में सदन को सूचित करें क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और स्वतंत्रता से जुड़ा विषय है.

तवांग झड़प पर बोले अरुणाचल के BJP सांसद
तवांग झड़प पर अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तपीर गाओ ने कहा है कि चीनी सेना को ज्यादा नुकसान हुआ है.

पढ़ें:अरुणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, छह जवान घायल

संसद में कांग्रेस बनाएगी मुद्दा

इस मुद्दे को लेकर आज संसद में गतिरोध होना तय है. विपक्षी दलों ने तवांग मामले पर सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने के कहा है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन बार-बार ऐसी हिमाकत कैसे कर रहा है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से भी जवाब मांगा है. सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि इतनी बड़ी खबर सूत्रों से मिल रही है, सरकार कहां है. कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी छवि बचाने के लिए देश को खतरे में डाल रहे हैं. पार्टी ने यह भी कहा था कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए और सरकार को देश को भरोसे में लेना चाहिए.

Last Updated : Dec 13, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details