दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र 2022: लोकसभा में ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल 2019 पारित - कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

लोकसभा में आज ऐंटी मैरिटाइम पायरेसी बिल 2019 पारित कर दिया गया. लोकसभा में ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर चर्चा के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया. जयशंकर ने कहा कि सभी प्रस्‍तावित संशोधनों की जानकारी पहले ही अपलोड की जा चुकी है.

Etv Bharat Uproar in Parliament over Tawang clash
Etv Bharat कांग्रेस ने चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

By

Published : Dec 19, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: तवांग झड़प मुद्दे को लेकर भी आज संसद में फिर हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद सत्ता पक्ष भी आज आक्रामक रहेगा. ऐसे में संसद में हंगामा होने की संभावना है. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे बिना गहरी नींद में है. चीन की तैयारी केवल घुसपैठ के लिए नहीं थी, बल्कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध के लिए थी.

ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल पारित

सरकार ने खुले समुद्र में समुद्री डकैती के दमन के लिए विशेष प्रावधान करने वाले विधेयक को सोमवार को पारित कर दिया. विपक्षी सदस्यों द्वारा पेश किए गए विभिन्न संशोधनों को नकार दिया गया और विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.

ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर जयशंकर का जवाब
लोकसभा में ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर चर्चा के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया. जयशंकर ने कहा कि सभी प्रस्‍तावित संशोधनों की जानकारी पहले ही अपलोड की जा चुकी है. हिंदी में बोलना शुरू करने से पहले जयशंकर ने कहा कि वे तमिल हैं, लेकिन गुजरात से चुनकर आए हैं. स्‍पीकर ओम बिरला ने भी चुटकी ली कि अभी तमिल गुजरात संगम चल रहा है. जयशंकर ने श्रीलंका में फंसे मछुआरों की रिहाई को लेकर कहा कि अगर किसी प्रधानमंत्री ने उनके लिए प्रयास किए हैं तो वे नरेंद्र मोदी हैं.

अधीर रंजन चौधरी ने चीन पर सरकार को घेरा
दोपहर दो बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. कार्यवाही के बीच ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने चीन का मुद्दा उठाया. चौधरी ने कहा क‍ि चीन की रणनीति दो समुद्रों पर प्रभुत्‍व स्‍थापित करने की है. साउथ चाइना सी उसके कब्‍जे में है और हिंद महासागर पर उसकी नजरें हैं. सत्तापक्ष के आपत्ति जताने पर चौधरी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को घसीट लिया.

चौधरी ने कहा कि अगर जयशंकर यह कह दें कि मैं गलत हूं तो अभी बैठ जाऊंगा. इसके बाद कांग्रेस सांसद ने रूसी तानाशाह जोसेफ स्‍टालिन के कथन का जिक्र किया. इसपर विदेश मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस नेता अगर स्‍टालिन को कोट कर रहे हैं तो यह बात नोट करनी चाहिए.' चौधरी ने कहा कि स्‍टालिन का नाम उन्‍होंने इसलिए लिया क्‍योंकि शी जिनपिंग उन्‍हीं के वंशज है.

लोकसभा स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2:20 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

कांग्रेस राज में पूर्वोत्तर के जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब उनके हाथ में कम्यूटर हैं: मंत्री
पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस के राज में पूर्वोत्तर के जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके हाथों में कम्यूटर हैं. उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद विन्सेंट पाला और द्रमुक के टी आर बालू के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह टिप्पणी की. रेड्डी ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में पूर्वोत्तर के विकास के लिए जो काम हुए हैं, वो कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं हुए.

उन्होंने कहा, आपके (कांग्रेस के) राज में जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब उनके हाथ में कम्यूटर हैं. यह सरकार पूर्वोत्तर को विकास के मार्ग पर ले जा रही है. नरेंद्र मोदी सरकार और कांग्रेस की सरकार की कोई तुलना नहीं है. रेड्डी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों के समय पूर्वोत्तर में राजनीतिक अस्थिरता होती थी और मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाते थे. पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले बजट से पहले पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि उसके बाद बजट में मुख्यमंत्रियों की मांग के मुताबिक आवंटन किया गया.

प्रश्नकाल खत्म
लोकसभा में प्रश्नकाल खत्म हो गया है.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस समय सदन में प्रश्नकाल जारी है.

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. वहीं, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी इसी मुद्दे पर नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. वाईएसआरसीपी के सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ड्रोन प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की मांग की.

Last Updated : Dec 19, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details