नई दिल्ली: तवांग झड़प मुद्दे को लेकर भी आज संसद में फिर हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद सत्ता पक्ष भी आज आक्रामक रहेगा. ऐसे में संसद में हंगामा होने की संभावना है. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे बिना गहरी नींद में है. चीन की तैयारी केवल घुसपैठ के लिए नहीं थी, बल्कि पूर्ण पैमाने पर युद्ध के लिए थी.
ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल पारित
सरकार ने खुले समुद्र में समुद्री डकैती के दमन के लिए विशेष प्रावधान करने वाले विधेयक को सोमवार को पारित कर दिया. विपक्षी सदस्यों द्वारा पेश किए गए विभिन्न संशोधनों को नकार दिया गया और विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.
ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर जयशंकर का जवाब
लोकसभा में ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर चर्चा के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया. जयशंकर ने कहा कि सभी प्रस्तावित संशोधनों की जानकारी पहले ही अपलोड की जा चुकी है. हिंदी में बोलना शुरू करने से पहले जयशंकर ने कहा कि वे तमिल हैं, लेकिन गुजरात से चुनकर आए हैं. स्पीकर ओम बिरला ने भी चुटकी ली कि अभी तमिल गुजरात संगम चल रहा है. जयशंकर ने श्रीलंका में फंसे मछुआरों की रिहाई को लेकर कहा कि अगर किसी प्रधानमंत्री ने उनके लिए प्रयास किए हैं तो वे नरेंद्र मोदी हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने चीन पर सरकार को घेरा
दोपहर दो बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई. कार्यवाही के बीच ऐंटी-मैरिटाइम पायरेसी बिल, 2019 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने चीन का मुद्दा उठाया. चौधरी ने कहा कि चीन की रणनीति दो समुद्रों पर प्रभुत्व स्थापित करने की है. साउथ चाइना सी उसके कब्जे में है और हिंद महासागर पर उसकी नजरें हैं. सत्तापक्ष के आपत्ति जताने पर चौधरी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को घसीट लिया.
चौधरी ने कहा कि अगर जयशंकर यह कह दें कि मैं गलत हूं तो अभी बैठ जाऊंगा. इसके बाद कांग्रेस सांसद ने रूसी तानाशाह जोसेफ स्टालिन के कथन का जिक्र किया. इसपर विदेश मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस नेता अगर स्टालिन को कोट कर रहे हैं तो यह बात नोट करनी चाहिए.' चौधरी ने कहा कि स्टालिन का नाम उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि शी जिनपिंग उन्हीं के वंशज है.