नई दिल्ली : ठंड का मौसम आने के साथ लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए पहले से दुर्गम हालात और मुश्किल हो गए हैं. सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि पूर्वी लद्दाख में तैनात सैनिक की ठंड के कारण मौत हो गई.
सैनिक की मौत के बारे में परिजनों को बता दिया गया है. एक सूत्र, जिसने ऊंचाई पर स्थित सेना की मेडिकल विंग में काम किया था, ने बताया कि कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी से समस्या बद से बदतर हो जाती है.
लद्दाख में तैनाती से पहले सभी जवानों की अनिवार्य मेडिकल जांच की जाती है. लेकिन दुर्गम स्थितियों में मुश्किल बढ़ जाती है. कई क्षेत्रों में अभी से रात का तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और इसमें शीत लहर हालात और खराब कर देती है.
ऐसी दुर्गम परिस्थितियों में विशेष उपकरणों और रसद की जरूरत होती है. इसमें सैन्य उपकरणों के पर्याप्त रख रखाव के अलावा सैनिकों के लिए राशन, कपड़े और गर्म आवास की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल है.