कासगंज : तमिलनाडु के कन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh Chauhan) की पत्नी और बच्चे शुक्रवार उनकी अस्थियां विसर्जित (bone immersion) करने के लिए यूपी के कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों की हर की पौड़ी पर पहुंचे. यहां तीर्थ पुरोहितों ने विधि विधान के साथ शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की अस्थियों को हर की पौड़ी में विसर्जित कराया.
कन्नूर हेलिकॉप्टर हादसा (Coonoor Helicopter Crash) में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की अस्थियां शुक्रवार को गंगा में प्रवाहित की गई. सोरों घाट पर अस्थियों को प्रवाहित करने के लिए परिवार के लोग शुक्रवार को आगरा से सुबह गंगा घाट पहुंचे थे. शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की अस्थियां पत्नी कामिनी सिंह चौहान की मौजूदगी में उनके बेटे अविराज और बेटी आराध्या ने आदितीर्थ शूकरक्षेत्र, सोरोंजी स्थित हरि की पैड़ी (वराह-कुंड) में विसर्जित कीं. सोरों तीर्थ पुरोहित राहुल पण्डा ने विधि-विधान के साथ शहीद की अस्थियों को हरि की पौड़ी स्थित पतित पावनी मां गंगा में विसर्जित कराया.